Bihar News: बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा से जुड़ेंगे गांव, 8100 ग्राम पंचायतों में होंगे कार्यक्रम
बिहार के सभी पंचायतों में बैंकिंग बीमा और पेंशन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 30 सितंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस Patna City news अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे जहां प्रधानमंत्री जनधन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ाना है।
जागरण संवाददाता, पटना। सभी को बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सुविधाओं से जोड़ने हेतु बिहार के सभी पंचायतों में भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर तीन महीने का व्यापक जन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश की लगभग 8,100 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बिहार में इस अभियान का प्रतीकात्मक शुभारंभ पटना जिले के बेलछी प्रखंड अंतर्गत बेलछी ग्राम पंचायत से एक जुलाई को हुआ था, नौ जुलाई तक राज्य के 774 पंचायतों में यह आयोजन हो चुका है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बिहार, संयोजक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अभियान की तैयारियों को लेकर सदस्य बैंकों के साथ चर्चा कर इस क्रम में वित्त मंत्रालय भारत सरकार संबधित दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
इस अभियान का उद्देश्य प्रधान मंत्री जनधन का नया खता खोलना, पुराने खातों का केवाइसी दस्तावेज अद्यतन करना, पुराने निष्क्रिय खातों का पुनः परिचालन करना, खातों में नामांकन सुविधा अद्यतन करना, सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं यथा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी सभी योजनाओं का लाभ बैंकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाना है।
इसके साथ ही इस अभियान में डिजिटल लेन-देन, बैंकिंग सेवाएं और साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। बैंक मित्रों, ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों, पंचायत तथा प्रखंड स्तर के अधिकारियों तथा बैंककर्मियों की इस अभियान में सक्रिय भूमिका रहेगी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाने वाली शिविरों में संबंधित योजनाओं की जानकारी और आवेदनों के संकलन जैसे कार्य किए जाएंगे।
पीएमजेजेबीवाइस में 436 सालाना प्रीमियम में दो लाख का बीमा
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है, वहीं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।
60 वर्ष की आयु के बाद अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन भुगतान का प्राविधान है, इसमें किये निवेश के अनुसार रिटायरमेंट के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक पेंशन मिलती है। तीन महीनों तक चलने वाले इस अभियान में इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच प्रचार प्रसार तथा वित्तीय सुविधाओं का आच्छादन एक प्रमुख उद्देश्य है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बिहार, संयोजक भारतीय स्टेट बैंक की ओर से वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप अभियान के लिए पोस्टर तथा अन्य प्रचार सामग्री के प्रारूप बैंकों से साझा की गई है। अभियान के सफल संचालन के लिए ग्राम, जिला और राज्य स्तर पर कार्यक्रम और बैठक हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।