Bihar Assembly: वित्त मंत्री विजय चौधरी का आरोप- विपक्ष सुनना ही नहीं चाहता सरकार का जवाब; इसीलिए किया हंगामा
चौधरी ने कहा कि विपक्ष को यह बात जान लेनी चाहिए कि सरकार किसी को न फंसाती है और न बचाती है। केवल कानून-सम्मत कार्रवाई करती है। जो सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का दोषी है उन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोगों के पास झूठ व तथ्यहीन आरोप के सिवा कुछ बचा नहीं है।
इन्हें सरकार का पक्ष या जवाब सुनने से कोई मतलब नहीं है, केवल सदन को बाधित करना और हंगामा करना इनका उद्देश्य है।
विपक्ष को यह बात जान लेनी चाहिए कि सरकार किसी को न फंसाती है और न बचाती है। केवल कानून-सम्मत कार्रवाई करती है।
जो सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का दोषी है, उन्हें पुलिस-प्रशासन द्वारा चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
विजय चौधरी ने विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा से पूछा तमिलनाडु मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि मामला गलत हुआ तो माफी मांगेंगे, लेकिन क्या हुआ?
सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है : जीवेश
सदन से मार्शलों द्वारा बाहर किए जाने के बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मैंने तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का सवाल पूछा था। मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी और मुझे मार्शल द्वारा सदन से बाहर करा दिया गया।
बालू माफिया बेखौफ: विजय सिन्हा
सदन में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि शराब से मौतें हो रही हैं।
बालू माफिया बेखौफ हैं, पुलिस पर ये माफिया हमले कर रहे हैं। हत्याएं हो रही हैं। पुलिस को खदेड़-खदेड़कर मारा जा रहा है। सरकार चुप बैठी है।
उन्होंने अपने विधानसभा कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सत्तापक्ष से गाइड हो रहे हैं। डा. संजय का अपहरण हुआ। 33 दिन से ज्यादा का समय हो गया। परिवार वाले रो रहे हैं।
सरकार जवाब नहीं दे रही है। मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोप पर सरकार का जवाब नहीं आया। जहरीली शराब से मौत पर पीड़ित परिवार को मुआवजा पर सरकार का जवाब नहीं आया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।