Patna: 'गर्भवती के पेट पर कर्मी को चढ़ाकर कराया प्रसव...' नवजात की मौत पर परिवार का गंभीर आरोप; हुई मारपीट
Patna News परिवार का आरोप है कि शनिवार की सुबह देखा तो दो नर्सों ने गर्भवती के दोनों हाथ पकड़ रखे थे। एक महिला गर्भवती के पेट पर चढ़ी थी। इसका विरोध करने पर डॉक्टरों ने धक्का देकर भगा दिया।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में शनिवार की सुबह नवजात की हुई मौत के बाद आक्रोशित हुए स्वजनों ने हंगामा किया। इस दौरान स्वजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट होने लगी।
परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
घटना के बाद विभाग में अफरा तफरी मच गई। डॉक्टरों ने एक महिला व एक पुरुष इंटर्न डॉक्टर को पीटने का आरोप स्वजनों पर लगाया। वहीं, स्वजनों का आरोप था कि गर्भवती के पेट पर महिला कर्मी को चढ़ा कर दबाव देकर प्रसव कराया गया। इससे नवजात की मौत हो गई।
स्वजन ने महिलाओं को डाक्टरों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का देने एवं बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे एनएमसीएच पोस्ट के पुलिस कर्मियों ने हस्तक्षेप कर हंगामा शांत कराया। अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रसूता चौक थाना क्षेत्र की हुमाद गली निवासी काली देवी के स्वजन रंजीत पासवान, पिंकी देवी, बबलू कुमार आदि ने बताया कि गर्भवती को शुक्रवार की रात नौ बजे एनएमसीएच के गायनी में भर्ती कराया था। गर्भवती की हालत बिलकुल ठीक थी। पूरी रात प्रसव कराने का प्रयास होता रहा।
महिला का पहला बच्चा था
स्वजनों का आरोप है कि शनिवार की सुबह देखा कि दो नर्सों ने गर्भवती का दोनों हाथ पकड़ रखा है। एक महिला गर्भवती के पेट पर चढ़ी है। इसका विरोध करने पर डॉक्टरों व कर्मियों ने धक्का देकर भगा दिया। शनिवार की सुबह 5:30 बजे काली देवी ने पुत्र को जन्म दिया। यह उसका पहला बच्चा था।
डॉक्टर ने बच्चे की हालत खराब बता कर नवजात को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती करने के लिए भेज दिया। जहां डॉक्टर ने नवजात को मृत बताया। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उषा कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिला में खून की कमी थी। रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था।
नवजात की हालत बिगड़ती देख जो महिला इंटर्न नवजात को लेकर आई, स्वजनों ने उसके साथ मारपीट की। डॉक्टर को बचाने आए एक पुरुष इंटर्न को भी भीड़ ने पीटा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।