Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Smart Meter: बिहार में अब हर रोज लगेंगे 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर, 17 जिलों में युद्धस्तर पर तैयारी

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 06:47 PM (IST)

    दक्षिण बिहार में अब हर रोज 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। दक्षिण बिहार में अब तक 20.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। भागलपुर बांका जमु ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजली कंपनी ने दक्षिण बिहार में अब हर रोज लगेंगे 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया है।

    राज्य ब्यूरो, पटना। दक्षिण बिहार में अब हर रोज 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे। गुरुवार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Bihar Smart Prepaid Meter) की समीक्षा बैठक बिजली कंपनी के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने यह निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में लोगों को जागरूक किए जाने में लापरवाही बरतने के आरोप में जीनस पावर कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। सीएमडी ने कहा कि् लक्ष्य पूरा नहीं करने वाली कंपनियों को काली सूची में डाला जाएगा।

    दक्षिण बिहार पर रहेगा फोकस

    बिजली कंपनी के सीएमडी ने दक्षिण बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की गति काफी धीमी रहने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की गति को अब मुख्यालय स्तर से भी मानीटर किया जाएगा। एजेंसियों तो अब हर रोज यह रिपोर्ट देनी होगी कि उन्होंने कितने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए।

    बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार व कई अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। दक्षिण बिहार में अब तक 20.32 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।

    17 जिलों में युद्धस्तर पर तैयारी

    भागलपुर, बांका, जमुई व शेखपुरा जिले में 10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं जिनमें 6.66 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं, पटना, आरा, बक्सर, नालंदा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास ,कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद व गया जिले में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने हैं जिनमें अब तक 3.45 लाख स्मार्ट प्रीपेड लगे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bijli Bill: जहानाबाद में बिजली विभाग की करतूत, मृत व्यक्ति पर ठोका मुकदमा; 40 हजार का जुर्माना भी लगाया

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: भूलकर भी न करना ऐसी गलती, वरना बिजली विभाग 24 घंटे के अंदर काट देगा बिजली कनेक्शन