बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो भाइयों की गई जान
घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है क्योंकि आए दिन इस जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फोरलेन सड़क चालू होने के बाद यहां ब्रेकर नहीं ब ...और पढ़ें

छपरा, जागरण संवाददाता। Road Accident in Chhapra: सारण जिला के छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पटना रेफर किया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौराहे की है, जहां शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कंबल बेच रहे दो भाइयों के ऊपर चढ़ गया, जिससे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के शाहनवाज और रेहान नामक दोनों भाइयों की मौत हो गई। वही ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। उसे पटना रेफर किया गया है।
ब्रेकर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लोग
इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि आए दिन इस जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फोरलेन सड़क चालू होने के बाद यहां ब्रेकर नहीं बनाया गया, जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं। सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही वह पश्चिम थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी। यहां पहले भी हादसे में लोगों की मौत होती रही है।
- छपरा में सड़क हादसे में दो की मौत
- दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर
- कंबल बेच रहे दो भाई आए उसकी चपेट में
- अनियंत्रित होकर एक ट्रक के पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल
- आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के कारण लोग काफी आक्रोशित हैं और पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है। सड़क जाम के पहले ही पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।