Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसा, उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले दो भाइयों की गई जान

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 09:32 AM (IST)

    घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है क्योंकि आए दिन इस जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फोरलेन सड़क चालू होने के बाद यहां ब्रेकर नहीं ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    छपरा सड़क हादसे में दो लोगों की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    छपरा, जागरण संवाददाता। Road Accident in Chhapra: सारण जिला के छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पटना रेफर किया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौराहे की है, जहां शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कंबल बेच रहे दो भाइयों के ऊपर चढ़ गया, जिससे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के शाहनवाज और रेहान नामक दोनों भाइयों की मौत हो गई। वही ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। उसे पटना रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लोग

    इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि आए दिन इस जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फोरलेन सड़क चालू होने के बाद यहां ब्रेकर नहीं बनाया गया, जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं। सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही वह पश्चिम थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी। यहां पहले भी हादसे में लोगों की मौत होती रही है।

    • छपरा में सड़क हादसे में दो की मौत

    • दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर

    • कंबल बेच रहे दो भाई आए उसकी चपेट में

    • अनियंत्रित होकर एक ट्रक के पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल

    • आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

    आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के कारण लोग काफी आक्रोशित हैं और पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है।  सड़क जाम के पहले ही पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है।