Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना में भीषण आग: छह घंटे तक धधकती रही तेल और सूत गोदाम, मकानों के टूटने का खतरा बढ़ा; हेल्पलाइन नंबर जारी

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 01:59 PM (IST)

    पटना के श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित मंगल तालाब के पास मंगलवार अलसुबह तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। पास में स्थित सूत फैक्ट्री भी इसकी चपेट में आ गया जिससे हालात बेकाबू हो गए। दो दिन पहले ही टैंकर से तीस हजार लीटर ऑयल पहुंचा था।

    Hero Image
    पटना में तेल और धागा गोदाम में भीषण आग, छह घंटे मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

    पटना, जागरण संवाददाता। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मंगल तालाब के पास रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम में मंगलवार की अलसुबह से भीषण आग लग गई। गोदाम में रखा रिफाइंड ऑयल और सिंथेटिक धागा धू-धू कर जलने। छह घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने स्थिति पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई थी। आसपास के घरों में आग न फैले, इसके लिए ऊंचाई से पानी का बहाव किया जा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग बुझने के बाद भी पूरे इलाके में धुआं भरा है। घटनास्थल पर पहुंची अनुमंडल अधिकारी आईएएस गुंजन सिंह ने आसपास रहने वालों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, एहतियात के तौर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 

    गुंजन सिंह ने कहा कि आग और पानी की वजह से आसपास के मकान की दीवारें गर्म हो गई है। कभी भी टूट सकती है। जमावड़े की स्थिति बने रहने से दिक्कत होगी। इसलिए जमावड़ा न लगाएं। घुटन या किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर खुले जगह जाने की सलाह दी है।

    गोदाम में करीब तीस हजार लीटर तेल

    घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, कई सालों पहले बंद हुई बिस्किट फैक्ट्री में यह तेल गोदाम चल रहा था।रमेश कुमार सुरेश कुमार नाम की कंपनी के मालिक राजू नवरैया ने दो महीने पहले ही रिफाइन तेल की रीपैकेजिंग का काम शुरू किया था। दो दिन पहले ही 30 हजार लीटर रिफाइंड ऑयल टैंकर से गोदाम पहुंचा था। इसे 15-15 लीटर के टीन के डब्बे में पैक किया जाता था।

    तेल गोदाम से सूत गोदाम में पहुंची आग

    घटनास्थल पर मौजूद समाजसेवी संजीव कुमार यादव ने बताया कि दिलीप नौरैया ने बंद हुई बिस्किट फैक्ट्री परिसर में ही धागा के लिए गोदाम लिया था। इस गोदाम में धागा रखा हुआ था। भीषण आग को बुझाने में स्थानीय नागरिक भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। श्री गुरु गोविंद सिंह पथ की चौड़ी सड़क किनारे गोदाम होने के कारण आग बुझाने के लिए दमकल को पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई।

    गर्मी से दमकलकर्मियों की परेशानी बढ़ी

    आग से आसपास के लोगों को कोई नुकसान होने की खबर अभी नहीं है। पटना सिटी फायर स्टेशन के ऑफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि तेल की आग को बुझाने के लिए फॉर्म कंपाउंड का इस्तेमाल किया गया। बेकाबू आग के चलते हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई। दिन चढ़ने के साथ जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी, दमकलकर्मियों की मुश्किलें भी बढ़ गई। धूप के साथ आग की तपिश से दमकल कर्मियों के पशीने छूट गए।

    बताया जा रहा है कि आग से अबतक करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि, नुकसान का पूरी तरह से आकलन अभी नहीं हो सका है। लिखित में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने की वजह का भी पता लगाया जा रहा है।