Chapra News: अधिक दाम पर यूरिया बेचना डीलर को पड़ा भारी, कृषि विभाग ने सस्पेंड किया लाइसेंस
सारण जिले में एक खाद-बीज भंडार द्वारा यूरिया को अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक खरीदते समय रसीद अवश्य लें और कालाबाजारी की सूचना तुरंत दें।

राज्य ब्यूरो, पटना। सारण जिला में तरैया प्रखंड अंतर्गत पोखरेड़ा के मेसर्स कुशवाहा खाद-बीज भंडार द्वारा निर्धारित से अधिक मूल्य पर यूरिया बेची जा रही थी। इसकी शिकायत उसी प्रखंड के बगही गांव के मुकेश कुमार यादव और दूसरे किसानों ने छह अगस्त को की थी।
कृषि विभाग को इंटरनेट मीडिया से भी एक शिकायत प्राप्त हुई थी। कृषि विभाग के निर्देश पर अविलंब जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही निकली। अंतत: दुकानदार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
छपरा के सहायक निदेशक (रसायन), मिट्टी जांच प्रयोगशाला एवं कृषि समन्वयक-सह-उर्वरक निरीक्षक, पंचायत चंचलिया ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद पाया गया कि प्रतिष्ठान द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन किया गया है। अंतत: कार्रवाई हुई।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर उर्वरक की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर कार्रवाई हो रही है।
इन नंबरों पर करें शिकायत
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक खरीदते समय रसीद अवश्य लें और यदि किसी विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य वसूला जाए या गुणवत्ता में गड़बड़ी पाई जाए, तो इसकी सूचना तुरंत जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय या विभागीय हेल्पलाइन (0612-2233555) एवं वाट्स-एप नंबर (7766085888) पर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।