Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में किसान की हत्या: सिंघौल गांव में बदमाशों ने धारदार हथियार से की हत्या

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:12 PM (IST)

    उमेश ठाकुर पिछले 15 वर्षों से गांव से उतर बधार में रहे केबिन पर रात में सो रहे थे। मंगलवार की रात केबिन पर सो रहे थे उसी दौरान बदमाशो ने उनकी हत्या धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि केबिन पम्प सेट से सिंचाई हेतु लगाए प्लास्टिक पम्प भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

    Hero Image
    सिंघौल गांव में बदमाशों ने धारदार हथियार से की हत्या

     संवाद सूत्र बेलागंज (गयाजी)।गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव के बधार में केबिन पर सो रहे एक किसान को बदमाशों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये गया भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि सिंघौल गांव निवासी 65 वर्षीय उमेश ठाकुर पिछले 15 वर्षों से गांव से उतर बधार में रहे केबिन पर रात में सो रहे थे। मंगलवार की रात केबिन पर सो रहे थे उसी दौरान बदमाशो ने उनकी हत्या धारदार हथियार से हत्या कर दी। जबकि केबिन पम्प सेट से सिंचाई हेतु लगाए प्लास्टिक पम्प भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

    ग्रामीणों ने बताया कि उमेश ठाकुर से किसी को कोई विवाद नहीं रहा है। उक्त केबिन गांव के ही  भाजपा नेता सह अधिवक्ता मुकेश कुमार का है। जिनका खेती उमेश ठाकुर वर्षों से करते थे। जिसके सिंचाई हेतु उक्त केबिन का निर्माण कराया गया था। घटना के बाद बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के लोग जुट गए थे। लेकिन घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि  शव को पोस्टमार्टम हेतु गयाजी स्थित एएनएम मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।