Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची जाने के लिए पटना जंक्‍शन पहुंचा था परिवार, ट्रेन में सवार होते ही एक सदस्‍य की हो गई मौत

    By Shubh NpathakEdited By:
    Updated: Sat, 28 Nov 2020 01:26 PM (IST)

    Patna Junction News ट्रेन में बैठते ही हुआ हर्ट अटैक रांची जा रहे यात्री की मौत पटना जंक्शन पर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी देर तक छटपटाते रहा यात्री मौत के बाद पटना जंक्‍शन पर हुआ हंगामा

    Hero Image
    पटना जंक्‍शन पर शुक्रवार की रात हुई ये दर्दनाक घटना। जागरण

    पटना, जेएनएन। पटना जंक्‍शन (Patna Junction) से ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे एक परिवार के साथ शुक्रवार की रात कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍हें अपनी सीट से उतकर दोबारा घर लौटना पड़ा। यह परिवार इस्लामपुर से हटिया जाने वाली इस्लामपुर हटिया स्पेशल ट्रेन (Islampur-Hatia Special Train) से रांची (Ranchi) जाने वाला था। पूरा परिवार ट्रेन में सवार भी हो चुका था और ट्रेन थोड़ी ही देर में खुलने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में सवार होते ही बिगड़ गई तबियत, सूचना देने पर नहीं मिल सकी मदद

    हटिया जाने वाली इस ट्रेन में बीके शरण नामक यात्री अपने परिवार के साथ बी-3 कोच के बर्थ संख्या 1 व 4 पर सवार हुए थे। ट्रेन में सवार होने के लिए इनका परिवार पहले ही प्लेटफाॅर्म संख्या नौ पर पहुंच गया था। ट्रेन आने के बाद सभी अपनी-अपनी सीट पर सवार हो गये। अभी वे अपने कोच में सवार ही हुए थे कि उनकी तबियत काफी खराब हो गई। उनकी तबियत खराब होते ही यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधन व जीआरपी को दे दी। स्टेशन प्रबंधन की ओर से बार-बार चिकित्सक को इसकी सूचना दी गई। लोगों का कहना था कि काफी देर बाद तक भी चिकित्सक इलाज करने नहीं पहुंचे और यात्री ने बेचैनी से काफी छटपटाते-छटपटाते दम तोड़ दिया। बाद में उनके परिजन वापस पटना स्थित अपने आवास पर चले गए।

    यात्री की मौत के बाद जंक्‍शन पर हुआ हंगामा, ट्रेन खुलने के बाद हुआ शांत

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों यात्री लगभग पौने नौ बजे रात में ही अपने बर्थ पर पहुंच गए थे। ट्रेन अभी प्लेटफाॅर्म पर ही खड़ी थी कि उनकी तबियत खराब हो गई। सीने में तेज दर्द होने लगा था। यात्रियों ने ही इसकी सूचना जीआरपी, स्टेशन प्रबंधक एवं आरपीएफ को दिया। इसके बावजूद कोई भी उन्हें देखने नहीं पहुंचा। जबकि प्लेटफार्म से सटे ही करबिगहिया में रेलवे का सुपर स्पेशिलियटी हास्पीटल भी है। इसके बावजूद कोई भी डाॅक्टर अटेंड करने नहीं पहुंचे। उक्त यात्री की मौत के बाद ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया। यात्रियों के सहयोग से बीके शरण को प्लेटफाॅर्म पर उतार लिया गया। इसी बीच ट्रेन खुल गई, जिससे हंगामा शांत हो गया। बाद में मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।