फर्जी IPS बनकर सरकारी कर्मचारियों पर जमाता था धौंस, ऐसे खुली फुलवारी शरीफ के असलम की पोल
पटना पुलिस ने असलम अहमद नामक एक धोखेबाज को गिरफ्तार किया है जो आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों पर दबाव डालता था। उसने एडीजी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई और सरकारी कर्मचारियों को धमकी देता था। पुलिस ने उसे फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार किया और उसके लैपटॉप और मोबाइल को जब्त किया है जिससे उसकी ठगी का खुलासा हुआ। वह जमीन विवादों में शामिल लोगों से फायदा उठाता था।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना पुलिस की विशेष टीम ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो स्वयं को आइपीएस अधिकारी बताकर सरकारी कर्मियों, अमीनों से लेकर आम लोगों पर जबरन काम का दबाव बनाता था।
उसने एडीजी के नाम से फर्जी मेल आइडी और मोबाइल पर भी आइपीएस का लोगो लगा रखा था। आरोपित की पहचान असलम अहमद के रूप में हुई, वह फुलवारीशरीफ के हाजी हरमैन कालोनी के वार्ड नंबर 29 का निवासी है।
पुलिस ने उसे फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार किया है। उससे एक लैपटॉप और एक मोबाइल जब्त किया है। जिसमें फर्जी मेल आइडी adg.Patna.gov@gmail.com का डेटा मिला है। एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के पास से मिले लैपटाप और मोबाइल की जांच की जा रही है।
छानबीन में पता चला कि वह सात से आठ ठगी कर चुका है। असलम लगभग दो माह से मेल और फोन करके लोगों से ठगी कर रहा था। इस बात की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारी तक पहुंच गई।
मामले में फुलवारीशरीफ थाने में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी, वसीयतों और अन्य प्राधिकार दस्तावेजों की जालसाजी के साथ आइटी एक्ट में केस किया गया।
वह कई सरकारी अमीनों को धमकी भरे मेल और कॉल कर चुका है। धौंस जमाने को बताता था कि वह पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात है। जमीन की मापी करने वाले अमीनों को कहता था कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो एडीजी आफिस से कार्रवाई होगी।
वह अन्य सरकारी आफिस में भी काल कर अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनता था। वह उन लोगों के पक्ष में पैरवी करता था, जिनके जमीन विवाद होते थे और उनसे फायदा उठाकर अमीनों को धमकाकर काम कराता था।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक वह कितने लोगों से कितनी रकम की ठगी कर चुका है?
अंचल राजस्व कर्मी पर दबाव बनाने पर खुली कलई
असलम कृषि विभाग के कार्यालय में संविदा पर क्लर्क है। कुछ दिन पहले वह एक व्यक्ति की जमीन का मोटेशन करवाने के लिए अंचल राजस्व कर्मी पर लगातार दबाव बना रहा था।
राजस्वकर्मी को संदेह हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारी से की। फिर थाने में केस हुआ और आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।