Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में राशन डीलर का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:07 PM (IST)

    पीडीएस डीलर्स ने DSP लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद का कॉलर पकड़कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प देखने को मिली। दरअसल जन वितरण प्रणाली को बचाने और विक्रेताओं को नियमित करने की मांग को लेकर राज्यभर से आए हजारों फेयर प्राइस डीलर्स पटना की सड़कों पर उतर आए हैं।

    Hero Image
    प्रदर्शन करते फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग

     डिजिटल डेस्क, पटना। पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन करते फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की पर वो रूके नहीं और पीडीएस डीलर्स ने DSP लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद का कॉलर पकड़कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प देखने को मिली। दरअसल, जन वितरण प्रणाली को बचाने और विक्रेताओं को नियमित करने की मांग को लेकर राज्यभर से आए हजारों फेयर प्राइस डीलर्स पटना की सड़कों पर उतर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले यह पदयात्रा 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू हुई थी और अब गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंच गई है। विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया।