सुविधा युक्त वेंडिग जोन में सुरक्षित कारोबार करें वेंडर
अनुमंडल प्रशासन और नगर निगम द्वारा कई प्रयास किए जाने के बाद भी बिस्कोमान स्थित वेंडिंग जोन में वेंडरों द्वारा दुकानें नहीं लगाई जा रही हैं। ...और पढ़ें

पटना सिटी। अनुमंडल प्रशासन और नगर निगम द्वारा कई प्रयास किए जाने के बाद भी बिस्कोमान स्थित वेंडिग जोन में वेंडरों द्वारा दुकानें नहीं लगाई जा रही हैं। अजीमाबाद अंचल अंतर्गत इस वेंडिग जोन में बुनियादी सुविधाओं के साथ 96 वेंडरों के लिए जगह उपलब्ध है।
अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन और निगम ईओ नुरुलहक शिवानी ने बताया कि वेंडरों अवैध कब्जा छोड़ कर वेंडिग जोन में अधिकृत रूप से सुविधा के साथ सुरक्षित कारोबार करें। उन्होंने बताया कि बिस्कोमान वेंडिग जोन का उद्घाटन चार दिसंबर को मुख्यमंत्री ने किया था। इस जोन को उपयोगी बनाने के लिए वेंडरों के साथ बैठकें की गई। गायघाट के डंका इमली गोलंबर के समीप जगह अतिक्रमित कर दुकानें चलाने वालों को वेंडिग जोन जाने के लिए कई बार कहा गया। अब तक कोई नहीं पहुंचा है। अधिक दबाव देने पर दो-चार वेंडर कुछ देर के लिए वहां गए लेकिन लौट आए। उन्होंने बताया कि गांधी सेतु के नये पुल का निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए डंका इमली गोलंबर के समीप से अतिक्रमण हटा कर जगह खाली कराने का काम सोमवार को किया जाएगा।
रात में भी कारोबार करने की सुविधा, मुफ्त जगह उपलब्ध
बिस्कोमान के समीप बने वेंडिग जोन के चारों ओर घनी आबादी है। यहां सब्जी-फल की दुकानें खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही वेंडरों का कारोबार भी खूब होगा। ईओ नूरुलहक शिवानी ने बताया कि वेंडिग जोन वेंडरों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया जा रहा है। जो वेंडर चाहें वहां जाकर अपनी चलंत दुकान लगा सकते हैं। वो जगह उसके नाम से निगम द्वारा आवंटित कर दी जाएगी। यहां पानी, शौचालय, रात में रोशनी और पुलिस गश्त से सुरक्षा की व्यवस्था है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।