Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीईआरटी पुस्तकों से करें तैयारी, परीक्षा में मिलेंगे बेहतर अंक

    त्योहार का सीजन समाप्त हो गया है। अब छात्र-छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Nov 2019 09:04 PM (IST)
    एनसीईआरटी पुस्तकों से करें तैयारी, परीक्षा में मिलेंगे बेहतर अंक

    पटना । त्योहार का सीजन समाप्त हो गया है। अब छात्र-छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 2020 में होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों ने सलाह जारी की है। इसमें बताया गया है कि एनसीईआरटी की पुस्तकों की तैयारी से छात्रों को बेहतर अंक मिलेंगे। ऐसे में छात्र इन पुस्तकों से अपने शब्दों में प्रश्नों का जवाब तैयार करें। इन नोट्स का अभ्यास कर परीक्षा में लिखने पर बेहतर अंक मिलेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का मुख्य आधार एनसीईआरटी की पुस्तकें हैं। प्रश्नों का भी चयन इसी के आधार पर किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि एनसीईआरटी की पुस्तकों से तैयारी करने पर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक मिलने की संभावना होती है। परीक्षा में प्रश्न का आधार एनसीईआरटी की पुस्तकें ही होती हैं।

    - - - - - - - - - -

    : बॉक्स से भी रहेंगे बोर्ड परीक्षा में सवाल :

    एनसीईआरटी किताबों के पाठ्यक्रम के साथ-साथ चैप्टर के बॉक्स एवं प्वाइंटर से भी प्रश्न परीक्षा में आएंगे। सीबीएसई के छात्रों को किताबों का पूरी तरह अध्ययन करने को कहा गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने भी इस संबंध में पत्र जारी किया है। बोर्ड के परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार एनसीईआरटी की किताबों में काफी जानकारी बॉक्स, हाईलाइटर, प्वाइंटर आदि के माध्यम से दी जाती है। इसमें काफी महत्वपूर्ण तथ्य रहते हैं। स्कूल में शिक्षक भी छात्रों को इन तथ्यपरक बातों को याद करने के लिए होमवर्क भी देते है।

    ------------

    : होम सेंटर पर होगी प्रायोगिक परीक्षा :

    सीबीएसई की ओर से वर्ष 2020 में होने वाली 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित स्कूल में ही होगी। प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रोजेक्ट असाइनमेंट एक जनवरी से सात फरवरी के बीच पूरा करना है। इसके साथ ही मा‌र्क्स को तुरंत अपलोड कर देना है। परीक्षा को लेकर हर ग्रुप के प्रैक्टिकल से पूर्व प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल करते छात्र की फोटो सीबीएसई के एप और ग्रुप पर अपलोड की जानी है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट की तिथि में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।