Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महंगे शौक ने सगे भाइयों को बनाया अपराधी: एक 8वीं तो दूसरा 9वीं पास; पटना में मिलकर करते थे लूटपाट

    By Ashish ShuklaEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 09:11 AM (IST)

    पटना के कंकड़बाग में पिस्टल दिखाकर डिलीवरी ब्वॉय से बाइक और मोबाइल लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो सगे भाई सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों में एक 8वीं और दूसरा 9वीं पास हैं। पिता कबाड़ी की दुकान चलाते हैं।

    Hero Image
    महंगे शौक ने सगे भाइयों को बनाया अपराधी: एक 8वीं तो दूसरा 9वीं पास; पटना में मिलकर करते थे लूटपाट

    पटना, जागरण संवाददाता। पटना के कंकड़बाग स्थित ओल्ड बाईपास में 29 मई की रात पिस्टल दिखाकर डिलीवरी ब्वॉय से बाइक और मोबाइल लूटने वाले दो सगे भाइयों संग चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट की बाइक, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल 9एमएम की पिस्टल को बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों की पहचान रुपसपुर निवासी सगे भाई राहुल और इशू कुमार, कंकड़बाग निवासी छोटू कुमार और जक्कनपुर निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है। राहुल और इशू दोनों नशा और महंगे शौक के लिए राहगीरों से लूटपाट करते थे।

    पिता चलाते हैं कबाड़ी की दुकान

    राहुल और इशू ने करबिगहिया में अपना अड्डा बना रखा था। दोनों भाइयों में राहुल बड़ा है। दोनों 8वीं और 9वीं तक पढ़ें हैं। पिता रूपसपुर में किराये के घर में रहकर कबाड़ी की दुकान चलाते हैं। थानाध्यक्ष रविशंकर की मानें तो गिरफ्तार चारों एक ही गिरोह के अपराधी है।

    बिट्टू गैंग के लिए काम करते थे दोनों भाई

    राहुल और इशू जेल भेजे गए बिट्टू के लिए पहले काम करते थे। दोनों के पास से बरामद पिस्टल भी बिट्टू गैंग के किसी अपराधी का है। राहुल को जनवरी माह में चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। 18 मई को वह जेल से छूटा गया। वहीं, इशू जनवरी माह में चोरी मामले में जेल गया था, जो एक माह पूर्व जमानत पर बाहर आया था।

    सुल्तानगंज में दोनों भाइयों ने चुराई बाइक

    पूछताछ में पता चला कि जेल से छूटने के बाद दोनों भाइयों को पैसों की जरूरत हुई तो दोनों ने सुल्तानगंज में बाइक चोरी की थी। उसी बाइक से लूटपाट के लिए दोनों एक साथ निकल गए, लेकिन राजेंद्र नगर में चोरी की बाइक खराब हो गई।

    पहले भी छिनतई और चोरी की घटना को दिया अंजाम

    बाइक वहीं छोड़कर दोनों पिस्टल लेकर पैदल ही ओल्ड बाइपास पहुंच गए। रात करीब ढाई बजे वहां से गुजर रहे डिलीवरी ब्वॉय को दोनों भाइयों ने पिस्टल दिखाकर रोका और बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इसके पूर्व भी दोनों भाई छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।