Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्जिट पोल ने बढ़ाई धड़कनें; 14 को आएगा चुनाव परिणाम, 2020 के चुनाव में अधिकांश की हुई थी जमानत जब्त

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 03:25 PM (IST)

    एग्जिट पोल के नतीजों ने प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। लोग चाय-पान की दुकानों पर चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। विभिन्न एजेंसियों ने अलग-अलग अनुमान लगाए हैं, जिससे प्रत्याशियों में बेचैनी है। पिछले चुनाव में कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी, और इस बार भी यही डर बना हुआ है।

    Hero Image

    बिहार विधानसभा चुनाव

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। मंगलवार को आए विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों ने प्रत्याशियों के साथ उनके चुनावी प्रबंधकों तथा समर्थकों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों के साथ अब 24 घंटे बाद शुरू होने वाली मतगणना के कारण भी लोगों की धड़कने अचानक तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाय-पान की दुकानों तथा चौपालों पर लोग कल के चुनाव परिणाम और एजेंसियों के पूर्वानुमानों पर चर्चा-बहस कर रहे हैं।

    बहस और चर्चाओं में कोई एक्जिट पोल के पूर्वानुमानों का गलत निकलने का दावा कर रहे हैं तो को इसे सटीक बता रहा है।

    इधर जिला के दोनों विधान सभा को लेकर भी कई एजेंसियों ने एक्जिट पोल का पूर्वानुमान जारी किया है।

    इन पूर्वानुमानों में अलग-अलग एजेंसियों ने अपना अलग-अलग अनुमान जारी किया है। पुराने राजनीतिक कार्यकर्ता दानी प्रसाद कहते हैं सौ-पचास लोगों की राय से डेढ़ लाख मतदाताओं के मन की बात का पूर्वानुमान कैसे लगाया जा सकता है।

    व्यक्ति जिसका समर्थक रहते हैं,वही बात बताते हैं। एक्जिट पोल के पूर्वानुमान में कई एजेंसियों ने जिला की दोनों सीटें एनडीए (जदयू) के पक्ष में कहा है, जबकि कुछ एजेंसी ने एक एनडीए और दूसरा महागठबंधन के पक्ष में बताया है।

    प्रत्याशियों और उनके चुनाव प्रबंधक भी एक-एक मतदान केंद्र का हिसाब-किताब जोड़कर जीत-हार का अनुमान लगाने में व्यस्त हैं।

    वोटों के इसी जोड़-घटाव के आधार पर शेखपुरा में दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी जदयू तथा राजद ने अपनी जीत का दावा किया है।उधर वोटों के गुना-भाग के आधार पर बरबीघा में जदयू और कांग्रेस के साथ निर्दलीय भी जीत का दावा कर रहे हैं।

    कौन बचाएगा अपनी जमानत

    कल होने वाली मतगणना को लेकर जीत-हार के दावों के बीच यह भी चर्चा गरम हो रही है कि अबकी कितने पहलवान अपनी जमानत बचा पाते हैं।

    यह चर्चा इस बात को लेकर और भी गरम है कि पिछले चुनाव 2020 में शेखपुरा तथा बरबीघा दोनों सीटों पर दो-तिहाई से अधिक प्रत्याशियों कि जमानत जब्त हो गई थी।

    शेखपुरा में विजेता विजय सम्राट (56365) 39.84 प्रतिशत वोट लेकर विजेता तथा रणधीर कुमार सोनी(50249) 35.52 प्रतिशत वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे।

    बाकी आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। बरबीघा में भी लगभग यही स्थिति थी,जिसमें विजेता,उपविजेता तथा तीसरे स्थान वालों को छोड़कर बाकी के जमानत जब्त हो गए थे।

    लोगों में चर्चा इस बात को लेकर है कि कल होने वाली मतगणना में कितने अपनी जमानत बचा पाते हैं।