Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमई राम की फिर होगी राजद में वापसी, तब रिम्‍स में लालू ने मिलने से किया था इनकार

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 10:55 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव 2015 के बाद से ही इधर-उधर भटक रहे पूर्व मंत्री रमई राम को नया ठिकाना मिल गया है। वह फिर से पुराने घर राजद में लौटने वाले हैं। 22 सितंबर को राजद का दामन थामेंगे।

    रमई राम की फिर होगी राजद में वापसी, तब रिम्‍स में लालू ने मिलने से किया था इनकार

    पटना, राज्य ब्यूरो। विधानसभा चुनाव 2015 के बाद से ही इधर-उधर भटक रहे पूर्व मंत्री रमई राम को नया ठिकाना मिल गया है। वह फिर से पुराने घर राजद में लौटने वाले हैं। 22 सितंबर को पटना के हज भवन में मिलन समारोह प्रस्तावित है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में रमई राम राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों रिम्‍स में लालू ने रमई से मिलने से इनकार कर दिया था। हालांकि लगातार कोशिश के बाद राजद सुप्रीमो की सहमति मिल गई। इसके बाद उनके राजद में आने पर मुहर लगी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले विधानसभा चुनाव में हारने के बाद रमई राम ने नीतीश कुमार का साथ छोड़कर शरद यादव का दामन थाम लिया था। शरद यादव ने उन्हें अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल के बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाया था। शरद यादव के राजद ज्वाइन करने के बाद से रमई राम भी राजद में दस्तक दे रहे थे।

    इतना ही नहीं, रमई राम रांची जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करने की कोशिश कर चुके थे। हालांकि लालू ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था, किंतु रमई राम ने हार नहीं मानी। प्रयास जारी रखा। तेजस्वी यादव से उनकी लगातार मुलाकात हो रही थी।

    राजद सुप्रीमो लालू यादव से सहमति मिलते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने रमई राम के लिए राजद का दरवाजा खोल दिया है। 22 सितंबर को मिलन समारोह के जरिए रमई राम की राजद में विधिवत वापसी हो जाएगी।