ईवीएम प्रशिक्षण केंद्रों पर 15 हजार लोगों ने किया मतदान का मॉक ड्रिल, मतदाताओं ने सीखे वोटिंग के गुर
बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जागरूक करने के लिए 100 प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर मतदाताओं को मॉक वोटिंग के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। 15 जुलाई से शुरू हुए इन केंद्रों में अब तक लगभग 15 हजार लोग प्रशिक्षण ले चुके हैं। ये केंद्र चुनाव की घोषणा तक चालू रहेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव के क्रम में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य में 100 ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यहां मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
उन्हें मॉक वोटिंग के माध्यम से मतदान का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी स्थानीय भाषा में सरल तरीके से दी जा रही है, ताकि समाज का हर वर्ग ईवीएम और वीवीपैट को समझ सके। ये केंद्र 15 जुलाई से शुरू किए गए हैं और अब तक राज्य में लगभग 15 हजार लोग ईवीएम और वीवीपैट की मदद से मतदान प्रक्रिया से अवगत हो चुके हैं।
ये केंद्र सभी जिला मुख्यालयों और अनुमंडल कार्यालयों में स्थापित किए गए हैं। यहां बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही ईवीएम के जानकार कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां मतदान का ट्रायल होने से लोगों का चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विश्वास बढ़ता है।
उम्मीद है कि इससे वास्तविक मतदान के दौरान मतदाताओं का विश्वास और मजबूत होगा। इन केंद्रों पर ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों और शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। ये ईवीएम प्रदर्शन केंद्र चुनाव की घोषणा की तिथि तक चालू रहेंगे। उसके बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।