Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: जमीन के पुराने दस्‍तावेज हैं तब भी नहीं करें चिंता, तेजी से चल रहा काम, म‍िलेगी ऑनलाइन कॉपी

    By Rajat Kumar Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 08:17 PM (IST)

    Bihar News: बिहार में अगर आपके पास जमीन के पुराने दस्तावेज हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। बिहार सरकार तेजी से काम कर रही है जिसमें  पुराने दस्त ...और पढ़ें

    Hero Image

    तेजी से चल रहा दस्‍तावेज के ड‍िजिटाइजेशन का काम। सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। Land Certificate: राज्य में जमीन-जायदाद से जुड़े पुराने दस्तावेजों की भी ऑनलाइन कापी जल्द उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए इन दस्तावेजों को अलमारियों से निकालकर मोबाइल और कंप्यूटर पर उपलब्ध कराने की पहल जारी है।

    मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग (Prohibition, Excise and Registration Deprtment) लगभग 5 करोड़ 59 लाख से ज्यादा दस्तावेजों को तेजी से ऑनलाइन अपलोड कर रहा है।

    इनमें पहले चरण के तहत 1990 से 1995 के बीच निबंधित हुए करीब 35 लाख 50 हजार दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण का 39 फीसदी काम पूरा होने वाला है। शेष दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन प्रक्रियाधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ-साथ दूसरे और अंतिम चरण के तहत 1908 से 1989 तक के पुराने दस्तावेजों के डिजिटइजेशन का कार्य जारी है। इनकी कुल संख्या लगभग पांच करोड़ 24 लाख है।

    इनमें से अब तक एक करोड़ 52 लाख दस्तावेज का पीडीएफ तैयार हो चुका है। इसके बाद इन्हें धीरे-धीरे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि सभी पुराने दस्तावेज 31 मार्च 2026 तक आनलाइन अपलोड कर दिए जाए।


    तीन चरणों में किया जा रहा अपलोड

    विभाग जमीन संबंधी दस्तावेजों को डिजिटाइज करने के लिए तीन प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है। पहली प्रक्रिया में दस्तावेजों का पीडीएफ तैयार कर दस्तावेज की विवरणी अपलोड की जाती है।

    अंत में इसे नागरिकों के लिए सार्वजनिक किया जाता है। इस पहल के बाद कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी जमीन-जायदाद का पुराना दस्तावेज देख और डाउनलोड कर सकेगा।

    लोगों को पुराने कागजात के लिए निबंधन कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही फर्जीवाड़े और विवादों को भी काफी हद तक रोकने में भी मदद मिलेगी।