पीएफ खातों में ब्याज पर इंतजार की घड़ी खत्म, बिहार के लाखों नौकरीपेशा की जल्द पूरी होगी मुराद
पीएफ खाताधारकों को जल्द ही मिलने वाली है खुश करने वाली खबर जल्द ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज का पैसा जानिए कितनी है ब्याज की दर और कहां तक पहुंची प्रक्रिया
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सहित पूरे देश के नौकरीपेशा लोगों के लिए ये खबर राहत देने वाली है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से पीएफ पर ब्याज का पैसा जून अंत तक मिल जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, इस बार ब्याज की दर कम रहेगी। ब्याज के लिए अंशधारकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। उनके पीएफ खाते में वर्ष 2021-22 का ब्याज जून के अंत तक मिल जाने की उम्मीद है। संगठन के पटना कार्यालय के तहत लाखों अंशधारक अपने नियोक्ताओं के जरिए योजना में जुड़े हुए हैं और नियमित अंशदान कर रहे हैं। आपको बता दें कि ब्याज की राशि खातों में अंतरित करने का काम केंद्रीय स्तर पर होता है।
अधिकृत सूत्रों का कहना है कि ब्याज की दर पर निर्णय नहीं होने के कारण अंशधारकों को ब्याज का पैसा नहीं मिल रहा था। पिछले दिनों ब्याज की दर 8.1 प्रतिशत निर्धारित कर दी गई। अब दिल्ली स्थित मुख्यालय के सर्वर से प्रोसेसिंग शुरू हो गई है।
अंशधारकों के खाते में ब्याज का पैसा भेजने की शुरुआत भी हो चुकी है। उम्मीद है कि जून के अंत तक अंशधारकों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। सूत्रों के अनुसार 20 से 25 जून के बीच ब्याज का पैसा खाते में आने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पूर्व पीएफ पर ब्याज की दर 8.5 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। इस तरह से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ब्याज .4 प्रतिशत कम मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।