बिहार में ईओयू का छापा, बिक्रम में मिली डेढ़ लाख सीएफटी अवैध बालू; माफिया के विरुद्ध भी कार्रवाई
ईओयू के विशेष दल ने बिक्रम और रनियातालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपारा, बेरर, निसरपुरा, बाराह, पतूत एवं राजीपुर गांव में छापेमारी की। एक लाख 50 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पाया गया।

बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ ईओयू ने छापेमारी की है। सांकेतिक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, पटना। बालू के अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की छापेमारी जारी है। ईओयू के विशेष दल ने बिक्रम और रनियातालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपारा, बेरर, निसरपुरा, बाराह, पतूत एवं राजीपुर गांव में छापेमारी की।
इस दौरान एक लाख 50 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पाया गया। इसके विरुद्ध खनन विभाग के पदाधिकारियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बालू के अवैध भंडारण को लेकर बने विशेष दल में ईओयू एसपी के साथ जिला खनन पदाधिकारी, पालीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ पालीगंज, बिक्रम और रनियातालाब थाना क्षेत्र की पुलिस टीम शामिल रही।
अभियान के दौरान बालू माफिया अनिल कुमार उर्फ गनौरी यादव और राजेश यादव के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। सत्यापन के क्रम में बिक्रम के नगहर मोड़ के समीप कुछ वैध भंडारण स्थलों पर भी क्षमता से अधिक भंडारण की आशंका जताई गई। इसको लेकर खनन विभाग आधुनिक ड्रोन के माध्यम से मापी कर निर्णय लेगा। अगर बालू का भंडारण क्षमता से अधिक होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि इसके पूर्व भी ईओयू के विशेष कोषांग के स्तर से मनेर, बिहटा, भोजपुर आदि के क्षेत्र में बालू के अवैध भंडारण को लेकर छापेमारी की गई है। मानसून को देखते हुए राज्य में 15 जून से बालू के खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। भंडारण की अनुमति भी सिर्फ लाइसेंसधारकों को ही मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।