Bihar: EOU के सामने गिड़गिड़ाता रहा यूट्यूबर मनीष कश्यप, फरार होने को लेकर किया ये चौंकाना वाला खुलासा

YouTuber Manish Kashyap ईओयू की टीम ने बुधवार सुबह से देर रात तक मनीष कश्यप से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मनीष कश्यप माफी मांगता रहा। वहीं बुधवार को उसके सहयोग नागेश कश्यप को भी गिरफ्तार किया गया है।