सैनिटाइजिग टनेल में प्रवेश करते पूरा शरीर हो जा रहा सैनिटाइज
पटना नगर निगम राजेंद्र नगर सब्जी मंडी में विशेष सैनिटाइजिग टनेल लगाया है।
पटना। पटना नगर निगम राजेंद्र नगर सब्जी मंडी में विशेष सैनिटाइजिग टनेल लगाया है। निगम की महापौर सीता साहू और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की उपस्थिति में सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसका शुभारंभ किया। इसमें प्रवेश करने वालों का पूरा शरीर सैनिटाइज हो जा रहा है।
जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। महापौर सीता साहू ने कहा कि राजेंद्रनगर सब्जी मंडी के बाद मीठापुर सब्जी मंडी, दीघा सब्जी मंडी, बाजार समिति व मुसल्लहपुर सब्जी मंडी सहित अन्य सब्जी मंडियों में सैनिटाइजिग टनेल का निर्माण कराया जाएगा। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि यह सेवा प्रतिदिन 12 घंटे फ्री मिलेगी। सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रखी गई हैं। इसी के तहत सब्जी मंडी प्रतिदिन खुल रहे हैं। ऐसा पाया गया है कि इन मंडियों में आम जन द्वारा भीड़ लगाकर खरीदारी की जा रही है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। भीड़ एकत्रित होने से संक्रमण फैलने का डर बना रहता है।
नगर निगम विभिन्न सब्जी मंडियों में इस विशेष टनेल का प्रबंध करने जा रहा है। सब्जी मंडी में दाखिल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस टनेल में गुजरते हुए जाना होगा। टनेल में प्रवेश एवं निकास के लिए दो अलग-अलग छोर तैयार किए गए हैं। सैनेटाइजिग टनेल का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को एक छोर से प्रवेश कर दूसरे छोर से निकलना होगा। टनेल में प्रवेश करते ही चारों तरफ से उस व्यक्ति पर सैनेटाइजर (सोडियम हाइपोक्लोराइट)स्प्रे होगा, जिससे उस व्यक्ति के शरीर पर मौजूद कीटाणु खत्म हो जाएंगे। इस स्प्रे में रसायन व पानी की मात्रा को विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया जाएगा। एलर्जी को रोकने के लिए टनेल में नोजल से इस रसायन का छिड़काव कुछ सेकेंड्स मात्र के लिए किया जाएगा। हैदराबाद, हुबली, मैसूर, तिरुपुर, सलेम, इरोड व गोरखपुर आदि शहरों के तर्ज पर इस तरह के टनेल का प्रबंध किया गया है। प्रत्येक टनेल का निर्माण डेढ़ से दो लाख रुपये की लागत से टाटा एवं आएश्रा टेक्नोफैब द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद माला सिन्हा, अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, शीला ईरानी, कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।