Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना के एडवेंचर पार्क में लीजिए भरपूर रोमांच का आनंद, यहां खेलने को मिलेंगे हैरतअंगेज खेल

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 11:40 AM (IST)

    साहसिक खेल खेलने का शौक रखते हैं तो एक बार जरूर आइये राजधानी वाटिका (Rajdhani Vatika) के एडवेंचर पार्क। यहां पर वॉल क्लाइबिंग जीप लाइन वर्मा बम्बू साइड और टायर ब्रिज जैसे साहसिक खेल का अनुभव ले सकते हैं जो आपको रोमांच से भर देंगे।

    Hero Image
    पटना के एडवेंचर पार्क में रोमांच का भरपूर इंतजाम। जागरण

    पटना, जागरण संवाददाता। Adventure Park in Patna: साहसिक खेल खेलने का शौक रखते हैं तो एक बार जरूर आइये राजधानी वाटिका (Rajdhani Vatika) के एडवेंचर पार्क। यहां पर वॉल क्लाइबिंग, जीप लाइन, वर्मा, बम्बू, साइड और टायर ब्रिज जैसे साहसिक खेल का अनुभव ले सकते हैं, जो आपको रोमांच से भर देंगे। यह पार्क (Eco Park) बिहार की राजधानी पटना के बीचोबीच है। नए सचिवालय से यहां पैदल भी पहुंचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 रुपये में कीजिये वॉल क्लाइंबिंग और जीप लाइन का अनुभव

    एडवेंचर पार्क के टिकट काउंटर से 100 रुपये का टिकट लेकर आप वॉल क्लाइबिंग और जीप लाइन का अनुभव ले सकते हैं। तो वहीं, वर्मा, बम्बू, साइड और टायर ब्रिज का आनंद लेने के लिए आपको अलग से 100 रुपये के टिकट लेने होंगे।

    रोलिंग स्केटिंग का भी लीजिये आनंद

    एडवेंचर पार्क के रोलिंग स्केटिंग का भी आप आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपये का टिकट लेना होगा। प्रति व्यक्ति को रोलिंग स्केटिंग के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है। रोलिंग स्केटिंग के लिए काउंटर से आप मासिक पास भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। लोगो को अपना स्केट खुद लेकर आना होगा।

    राजधानी वाटिका का झरना बना सेल्फी प्वाइंट

    राजधानी वाटिका के पार्क संख्या तीन में पहाड़ के रूप में एक झरना बनाया गया है। जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। इस पार्क में आने वाले लोग इस झरने के पास सेल्फी लेना नहीं भूलते। झरने को देखने से ऐसा लगता है जैसे कोई प्राकृतिक झरना हो।

    वयस्क के लिए 20 और बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट

    इको पार्क में सैर करने आने वाले वयस्क के लिए 20 रुपये जबकि बच्चों को 10 रुपये का टिकट लेने होते हैं। सुबह 8:30 बजे से शाम के 6:30 बजे तक टिकट लेकर पार्क की सैर कर सकते हैं।