Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ से अगमकुआं पहुंची 45 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, मुजफ्फरपुर जा रही थी ट्रक

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:13 PM (IST)

    मध निषेध विभाग ने पटना के धनुकी मोड़ के पास एक ट्रक से 596 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की। चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के रास्ते कैमूर होते हुए यह खेप पटना पहुंची थी। 17985 बोतलों में 5276.88 लीटर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख है। ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने बताया कि शराब मुजफ्फरपुर पहुंचानी थी।

    Hero Image
    जब्त शराब व गिरफ्तार चालक खलासी लेते अधिकारी

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी(पटना)। मध निषेध विभाग ने बुधवार की रात धनुकी मोड के समीप एक ट्रक से लकड़ी के बुरादा में छिपाकर पर लदी 596 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया। शराब के बोतलों की गिनती रातभर चली। 17985 बोतल में जब्त शराब की मात्रा 5276.88 लीटर पायी गयी। यह शराब चंडीगढ़ से मंगायी गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर  धनुकी मोड़ के समीप खड़े बोरी में भरी लकड़ी के बुरादा की तलाशी ली गई। ट्रक संख्या 58 ए 6532 से 596 कार्टन में 17985 बोतल से 5276.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त का मानना है कि जब्त शराब की कीमत लगभग 45 लाख होगी।

    सहायक आयुक्त ने बताया कि पंजाब के मोहाली निवासी ट्रक के चालक हरदीप सिंह व खलासी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब लदे ट्रक को चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के रास्ते कैमूर होते नौबतपुर से पटना लेकर पहुंचा था।

    शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर में सौंपना था। मुजफ्फरपुर में शराब ले जाने वाले पार्टी को वह नहीं जानता है। चालक के बयान पर मध निषेध विभाग के पदाधिकारी अन्य स्थानों से पता कर रहे हैं। पहले भी अगमकुआं में ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हो चुकी है।