Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: लाखों रुपये के नोट जलाने वाले इंजीनियर की नहीं मिली रिमांड, पत्नी की गिरफ्तारी के लिए वारंट मांगा

    ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय द्वारा नोट जलाने के मामले में कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से ईओयू की रिमांड याचिका खारिज कर दी। ईओयू अब इंजीनियर की पत्नी बबली राय की तलाश कर रही है जिन पर नोट जलाने और पुलिस को बाधित करने का आरोप है। छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी गहने और अधजले नोट बरामद हुए थे।

    By Rajat Kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    इंजीनियर की नहीं मिली रिमांड, पत्नी की गिरफ्तारी को मांगा वारंट

    राज्य ब्यूरो, पटना। लाखों रुपये के नोट जलाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उनकी रिमांड नामंजूर कर दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इंजीनियर की पांच दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी थी, मगर रिमांड की स्वीकृति नहीं मिल पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर के स्वास्थ्य को देखते हुए नर्सिंग होम या डॉक्टरों की टीम के सामने पूछताछ के विकल्प दिए गए हैं। ईओयू की टीम अब आगे की कार्रवाई के लिए लीगल टीम से विचार-विमर्श करेगी।

    दूसरी ओर, नोट जलाने के मामले में ईओयू अब इंजीनियर की पत्नी बबली राय की तलाश कर रही है। बबली राय की गिरफ्तारी के लिए ईओयू ने वांरट की मांग कोर्ट से की है। बबली राय पर भारतीय मुद्रा को जलाने, पुलिस के काम में बाधा डालने आदि का मामला दर्ज किया गया है।

    ईओयू की टीम जब छापेमारी करने इंजीनियर के आवास पहुंची थी तो पत्नी बबली राय ने पुलिस को अकेले होने का हवाला देकर गेट के बाहर ही रात भर रोके रखा। इस दौरान रात भर घर में नोटों और दस्तावेजों को जलाया जाता रहा।

    इसके बावजूद सुबह छापेमारी में इंजीनियर के आवास से 52 लाख नकद, 26 लाख के गहने और बड़ी संख्या में अधजले नोट और दस्तावेज मिले थे। ईओयू की अग्रतर जांच में इंजीनियर के पास दो दर्जन से अधिक अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं।