Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग के सभी ट्रेड के टॉपरों को मिलेगा लैपटॉप और नगदी, बिहार के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:46 AM (IST)

    पटना में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों को आधुनिक बनाने और टॉपर छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की। अभियंता दिवस पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। तकनीकी शिक्षा सचिव ने विदेशी भाषा की पढ़ाई और इंटर्नशिप के अवसरों की जानकारी दी जहां छात्रों को 10 हजार रुपये मिलेंगे।

    Hero Image
    इंजीनियरिंग के सभी ट्रेड के टापर विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटाप। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि आज राज्य के सभी जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित हैं।

    सभी कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस है। अगले वर्ष से तकनीकी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे प्रत्येक ट्रेड के टॉपर छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा।

    उन्होंने यह घोषणा सोमवार को अभियंता दिवस (एम. विश्वेश्वरैया की जयंती) पर आयोजित मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार 2025 के अवसर पर की।

    इस मौके पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के 16 और राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के 15 टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

    उन्होंने सभी कॉलेज के प्रधानाध्यापकों से कहा कि कॉलेज की सुविधाओं का इस्तेमाल कर संस्थान को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे। शिक्षण संस्थान के मामले में बिहार बहुत आगे निकल चुका है।

    अगली बार सरकारी आई तो वे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। अगर हम ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति से सन्यास लें लेंगे। उन्होंने कहा कि पटना का तारामंडल देश के गिने चुने तारामंडल में एक से है।

    उन्होंने कहा कि जब हम मंत्री बने थे तो तारामंडल की स्थिति ठीक नहीं थी। आज यह हर तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

    तकनीकी कॉलेजों में पांच विदेशी भाषाओं की होगी पढ़ाई

    विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा ने कहा कि राज्य के तकनीकी संस्थानों में अब जापानी सहित पांच विदेशी भाषा की पढ़ाई होगी। ताकि यहां पढ़ाई पूरी कर निकलने वाले विद्यार्थी विदेश जाते हैं तो उनको परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज विदेशी भाषा जानने वालों की बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों को एनआइआरएफ रैकिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को इस स्तर पर तैयारी करने का अनुरोध किया।

    सचिव ने कहा कि कई नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यहां पढ़ाई पूरे करने के बाद हमेशा राष्ट्रहित का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इंटरर्नशीप के पोर्टल तैयार कर लिया है।

    सातवें और आठवें सेमेस्टर के छात्र अब राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में इंटर्नशीप के पूरी करने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    टॉपर को मिला पांच-पांच हजार नगद

    मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार 2025 समारोह में प्रथम स्थान करने वाले विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों चार-चार हजार और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तीन हजार नगद राशि के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

    स्थान नाम संस्थान
    प्रथम स्थान विवेक कुमार सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
    ज्योति कुमारी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली
    सृष्टि सिन्हा आरआर दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेगूसराय
    खुशबू कुमारी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अरवल
    निकी कुमारी श्री फणीश्वर नाथ रेणू इंजीनियरिंग कॉलेज, अररिया
    कुबेर कुमार झा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सहरसा
    अंश राज गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सहरसा
    इशा तिवारी न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पटना
    लक्ष्य गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मधेपुरा
    पवन कुमार न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पटना
    दूसरा स्थान राहुल कुमार बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना
    राजीव कुमार गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
    अंकित कुमार शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज, सासाराम
    अरपिता स्वराज भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
    शुभम कुमार भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
    कविता कुमारी गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गया
    श्रेयस गुप्ता गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, भागलपुर
    प्रियांशु राज पांडेय गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, राघोपुर
    निशांत कुमार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सहरसा
    खुशी कुमारी न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पटना
    तृषा राज न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पटना
    तृतीय स्थान रोशन गुप्ता आरआर दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेगूसराय
    रोहित कुमार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बक्सर
    पियूष राज पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
    अनू चौधरी कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज
    उमाकांत कुमार भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
    प्रिंस कुमार न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पटना
    शिलादित्य सिंह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, वैशाली
    यशा तिवारी न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पटना
    प्रतीक कुमार सिंह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, दरभंगा
    रौशन कुमार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बांका