Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: इंजीनियर ने उगले कई सफेदपोशों के नाम, काले धन की हेराफेरी में हो सकते हैं कई खुलासे

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर पर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली। पूछताछ में उन्होंने कई सफेदपोशों के नाम उजागर किए हैं। ईओयू ने जांच के लिए टीमें गठित की हैं और आयकर विभाग से जानकारी मांगी है। इंजीनियर ने नोट जलाने का आरोप पत्नी पर लगाया है।

    Hero Image
    काले धन की हेराफेरी में हो सकते हैं कई खुलासे

    राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता (सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर) विनोद कुमार राय के आवास से अधजले नोटों के साथ मिली करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मामले की जांच में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को अहम सुराग मिले हैं।

    EOU की पूछताछ में इंजीनियर ने कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम लिए हैं। इसमें समस्तीपुर और सीतामढ़ी के सफेदपोश, ठेकेदार, दलाल माफिया आदि के नाम भी आए हैं। EOU अब इन जानकारियों के सत्यापन में जुट गई है।

    सूत्रों के अनुसार, शनिवार को EOU ने सत्यापन के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया है। इन टीमों को इंजीनियर के पैतृक नगर समस्तीपुर और कार्यस्थल सीतामढ़ी भेजा गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर EOU की टीमें संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी और जानकारी जुटाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर से पूछताछ में मिली चल-अचल संपत्ति की जानकारी को EOU ने आयकर विभाग से साझा कर जानकारी मांगी है। अगले तीन से चार दिनों में इस मामले में कुछ और बड़ा खुलासा हो सकता है। शनिवार को पूछताछ के बाद इंजीनियर को जेल भेज दिया गया है। EOU सोमवार को कोर्ट से इंजीनियर की रिमांड मांगने की अपील करेगी।

    रियल इस्टेट में निवेश, बनाई शेल कंपनी

    EOU को पूछताछ में जानकारी मिली है कि इंजीनियर विनोद कुमार राय ने जमीन और रियल इस्टेट में बड़ा निवेश किया है। कई शहरों में भू-खंड की खरीद की गई है, जिसके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।

    इसके अलावा पार्टनरशिप में भी कई कंपनियों में निवेश किया गया है। सूत्रों के अनुसार, रिश्तेदारों के नाम पर शेल कंपनी बनाकर भी काली कमाई को सफेद करने की जानकारी मिली है, इसका सत्यापन भी किया जा रहा है।

    नोट जलाने के सवाल पर पत्नी पर फोड़ा ठीकरा 

    सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर ने खुद को अस्वस्थ बताकर पूछताछ से बचने की पूरी कोशिश की। कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट कराने के कारण वह फिट नहीं है। EOU के अधिकारियों ने जब रात भर नोट जलाने को लेकर सवाल पूछे तो उसने अपनी पत्नी बबली राय पर ठीकरा फोड़ दिया।

    उसने कहा कि उसे जानकारी नहीं है कि कितने रुपये जलाए गए हैं। इस मामले में EOU ने इंजीनियर की पत्नी को भी आरोपित बनाया है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। मालूम हो कि छापेमारी की भनक पर इंजीनियर के आवास में रातभर नोट जलाए गए थे।

    शुक्रवार की सुबह जब EOU की टीम पहुंची तो जले नोटों से टायलेट और पाइपलाइन जाम थी। आवास से अधजले नोटों के साथ 52 लाख नकद, 26 लाख के गहनों के साथ चल-अचल संपत्ति के कई दस्तावेज मिले थे।