पटना में हत्या के आरोपित और एसटीएफ के बीच मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली; पुलिस भी घायल
जेपी गंगा पथ पर बुधवार को एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की एक गोली हत्या के आरोपित मोहम्मद राजा के पैर में लगी। एसटीएफ ने राजा के एक साथ ...और पढ़ें

वारदात के बाद मौके पहुंची पुलिस। गिरफ्तर में आरोपित और बरामद हथियार।
जागरण संवाददाता, पटना। पटना के जेपी गंगा पथ पर बुधवार को एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग में पुलिस की एक गोली हत्या के आरोपित मोहम्मद राजा के पैर में लगी। एसटीएफ ने राज और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन खोखा और एक पिस्टल मिली है। वारदात में एसटीएफ के दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाहन पर लगा रखा था प्रेस का स्टीकर
एसटीएफ और पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के आरोप में वांछित मोहम्मद राजा अपने एक साथी के साथ दो पहिया वाहन से जेपी गंगा की तरफ जा रहा है। उसकी गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर भी लगा है। एसटीएफ ने जब घेराबंदी कर उसे दबोचने का प्रयास तो, राजा ने फायरिंग शुरू कर दी।
जेपी गंगा पथ पर राजा ने की थी हत्या
अपराधी के गोली चलाने पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें मो. राजा के पैर में गोली लगी और एक साथी के साथ पुलिस ने उसे दबोच लिया। बता दें कि इसी वर्ष चार अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर राजा ने दो पहिया वाहन से पीछा करके शाहनवाज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अपराधी ने तीन से चार राउंड की फायरिंग
इस संबंध में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देख अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में हत्या के केस में वांछित मो. राजा के पैर में गोली लगी है। उसका एक साथी भी पकड़ गया है। घटना में एसटीएफ के दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।