Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के दो स्थानों पर बिजली कंपनी लगाएगी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 03:28 PM (IST)

    दरभंगा में बिहार के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ है। अब नवादा के फुलवरिया डैम व दुर्गावती में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी है। अगले वर्ष बिहार में 410 मेगावाट सोलर ऊर्जा का इजाफा हो जाएगा।

    Hero Image
    दो स्थानों पर बिजली कंपनी लगाएगी सोलर प्लांट। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में दो स्थानों पर बिहार की बिजली कंपनी की ओर से फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की तैयारी है। हाल ही में दरभंगा में बिहार के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ है। फुलवरिया में 20 व दुर्गावती में 30 मेगावाट की क्षमता का प्लांट नवादा का फुलवरिया डैम रजौली के समीप है। नवादा से इसकी दूरी 30 किमी के करीब है। डैम के बीच कई टापू भी हैं। वर्ष 1985 में इस डैम का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। इस डैम में 20 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की योजना आगे बढ़ी है। दुर्गावती डैम कैमूर जिले में स्थित है। इसकी ऊंचाई 46.3 मीटर है और लंबाई लगभग 1615.4 मीटर है। यहां 30 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। जहानाबाद के उदेरास्थान बराज में भी नहर के समीप फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में है बिहार का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट

    इसी वर्ष दरभंगा में बिहार के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ था। इसकी क्षमता दो मेगावाट है। इसे बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) की देखरेख में तैयार किया गया है।

    • - दरभंगा में बिहार का पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट हाल ही में आरंभ हुआ है
    • - उदेरास्थान कैनाल के समीप भी सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना

    अगले वर्ष 410 मेगावाट का हो जाएगा इजाफा

    अगले वर्ष बिहार में 410 मेगावाट सोलर ऊर्जा को हो जाएगा इजाफा। हाल ही में बिजली कंपनी ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ 210 मेगावाट बिजली क्रय का करार किया है। अगले वर्ष के आखिर तक यह बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे 630 मिलियन टन कार्बनडाइआक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी। इसी तरह सतलज जल विद्युत निगम के साथ 200 मेगावाट बिजली क्रय के लिए बिजली कंपनी ने करार किया है। यह बिजली भी अगले वर्ष के आखिर में मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके तहत जमुई में 175 तथा बांका में 25 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा उत्पादन इकाई लगेगी।