Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्‍मार्ट मीटर लगाने से रोका तो काट दी पूरे मोहल्‍ले की बिजली, पटना की घटना दूसरे शहरों के लिए भी सबक

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 06:50 AM (IST)

    स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर काट दी मोहल्ले की बिजली प्रीपेड मीटर लगाने के लिए मिशन मोड में काम कर रहीं बिहार की बिजली कंपनियां पटना की घटना राज्‍य के दूसरे शहरों के लोगों के लिए भी सबक

    Hero Image
    Bihar Electricity Consumer Alert: पटना में तेजी से चल रहा स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में बिजली कंपनी प्रीपेड स्‍मार्ट मीटर लगाने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है। कुछ लोगों की शिकायत है कि यह मीटर अधिक बिल देता है। लेकिन, बिजली कंपनी इससे इनकार करती है। यही कारण है कि बिजली कंपनी इसमें जरा भी ढिलाई देने को तैयार नहीं है। कई जगह लोग स्‍मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं, उनके लिए पटना की ये घटना सबक है। आपको बता दें कि पटना के बाद बिहार के छोटे शहरों में भी स्‍मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍मार्ट मीटर लगाने से रोका तो काट दी पूरे मोहल्‍ले की बिजली  

    पटना के डाकबंगला आपूर्ति प्रमंडल के बंपरटोला में मंगलवार को बिजली कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए। स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया तथा मीटर नहीं लगाने दिया। दोनों तरफ से तनाव उत्पन्न हो गया। बिजली कर्मियों ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया। विरोध के बीच बिजली कर्मियों ने मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। 

    आज से सबके घर लगेगा स्‍मार्ट मीटर 

    सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता विजया लक्ष्मी और सहायक अभियंता पवन कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को समझाने का प्रयास किया।  स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद सह पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू को मामले की सूचना दी। वह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। तय हुआ कि बुधवार से सबके घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगेगा। लोगों को स्मार्ट प्री-पेड मीटर के बारे में जानकारी दी गई। स्पष्ट कहा गया कि सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना है। लोगों ने नये कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली। पूर्व उप महापौर सह वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ समन्‍वय स्थापित नहीं होने के कारण स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हुआ। 

    गुरुवार को चार घंटे तक बंद रहेगा दीघा ग्रिड

    दीघा ग्रिड गुरुवार और शनिवार को चार घंटे तक बंद रहेगा। पानी का भंडारण कर लें। भुसौला ग्रिड के निर्माण कार्य के लिए सुबह पांच से 9.00 बजे बंद रखा जाएगा। इस दौरान दीघा न्यू ,दीघा ओल्ड, लीड्स एशियन,दीघा, एक्साइज कालोनी की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। राजापुर, पाटलिपुत्र पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। भूसौला ग्रिड के चालू होने में अभी समय लगेगा। इसके तैयार होने के बाद भुसौला, एम्स, फुलवारी, वाल्मी, अनीसाबाद, खगौल की विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार आएगी। 

    प्रभावित क्षेत्र : दीघा, गोला रोड, मिथिला कालोनी, दीघा आशियाना रोड, नासरीगंज, आरबीआइ कालोनी, पालसन रोड, रामजी चक, बाटा मोड़, भट्टी रोड, सदर बाजार, पेठिया बाजार, बड़ी मछुआ टोली, भट्टी रोड, आशियाना नगर, एक्साइज कालोनी, मजिस्ट्रेट कालोनी, आकाशवाणी रोड, अंबेडकर पथ, श्यामल हास्पिटल, ऊर्जा ग्राम, इंडस्ट्रीयल एरिया, हथुआ कोठी, दीघा हाट, जय प्रकाश नगर, निराला नगर, घुरदौर रोड, जगदंबा इस्पात, नेपाली नगर, पाटीपुल सहित कई मोहल्ले में बिजली नहीं रहेगी।