पटना में स्मार्ट मीटर से बिजली इस्तेमाल पर तीन फीसदी की छूट, डिस्कनेक्शन पर दंड भी माफ
Electricity Bill News स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में तीन फीसदी की छूट दी जा रही है। डिस्कनेक्शन पर दंड भी नहीं लगता। केवल यूनि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना : Electricity Bill News: स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में तीन फीसदी की छूट दी जा रही है। डिस्कनेक्शन पर दंड भी नहीं लगता। केवल यूनिट चार्ज, फिक्स चार्ज और छह फीसदी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी कटती है। 100 यूनिट तक बिजली उपयोग पर 6.05 रुपये प्रति यूनिट पर ड्यूटी ली जाती है। उसके बाद 1.83 रुपये प्रति यूनिट मिलने वाले अनुदान को घटाकर 4.59 रुपये प्रति यूनिट राशि उपभोक्ताओं से चार्ज की जाती है। बिजली कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को आयोजित वेबिनार में दीं। इससे स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है। केवल यूनिट चार्ज, फिक्स चार्ज और छह फीसदी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी ही कटती है।
टाल फ्री नंबर 1912 पर कर सकते हैं शिकायत
वेबिनार के दौरान ज्यादा बिजली खपत होने सहित किसी प्रकार की शिकायत टाल फ्री नंबर 1912 पर करने का आग्रह किया गया। बतया गया कि मीटर स्टाल होते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दें। उसपर सभी प्रकार की सूचना मिलेंगी।
इस कारण कट जाती है ज्यादा राशि
बिजली का टैरिफ 100 व 200 यूनिट के बाद बदल जाता है। इस कारण टैरिफ में बदलाव के बाद ज्यादा राशि कट जाती है। स्मार्ट मीटर लगाते समय के पूर्व का बकाया बिल भी कटता है। राशि समाप्त होने के बाद कार्य दिवस पर 10.00 बजे से 1.00 बजे के बीच ही बिजली कनेक्शन कटता है।
पुराने व नए मीटर में कोई अंतर नहीं
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया कि पुराने व नए मीटर में कोई अंतर नहीं है। स्मार्ट मीटर में केवल एक सिम लगा है। पहले, बिजली खपत के बाद भुगतान करना पड़ता था। अब इसे पहले ही करना पड़ता है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वेबिनार में अभियंता स्वामी शरण, मनीष कांत, सुजित कुमार, अमित कुमार, मीटर कंपनी की तरफ से अमरेश कुमार, रवि कुमार, महेश्वरी आदि ने भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।