आरा में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत, स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बीमवा गांव में गुरुवार को इलाज के दौरान एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक 65 वर्षीय बासुदेव पासवान थे जो बीमवा गांव निवासी रामयश पासवान के पुत्र तथा पेशे से किसान थे। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बीमवा गांव में गुरुवार को इलाज के दौरान एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक 65 वर्षीय बासुदेव पासवान थे, जो बीमवा गांव निवासी रामयश पासवान के पुत्र तथा पेशे से किसान थे। उनकी मौत के बाद स्वजनों ने सदर अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बासुदेव पासवान मवेशियों को चारा खिला रहे थे। इसी दौरान अचानक एक जर्जर दीवार उनके ऊपर गिर पड़ी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जगदीशपुर में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि समय पर सही इलाज नहीं मिलने से बासुदेव की जान गई है।
मृतक के परिवार में पत्नी मैना देवी, दो बेटियां रीता देवी और गीता देवी तथा दो बेटे अखिलेश व मुन्ना शामिल हैं। उनकी मौत से परिवार और गांव में मातम छा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।