नए साल में लालू के लाल बने कन्हैया, गायों के बीच खूब बजाई बांसुरी
लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज भगवान श्रीकृष्ण के रूप में गांयों के बीच बांसुरी बजाते मिले। नए साल के स्वागत का उनका यह अंदाज खास रहा।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रासद के बेटे व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने नए साल का स्वागत अपने अंदाज में किया। इस अवसर पर वे कृष्ण के अवतार के रूप में जनर आए। तेजप्रताप न केवल कृष्ण की तरह सजे, बल्कि उनकी तरह बांसुरी भी बजाई।
नए साल के अवसर पर तेजप्रताप यादव ने कृष्ण का रूप धारण किया। उनकी तरह मोरपंख लगी पगड़ी भी लगाई। यह पगड़ी उन्हें वृंदावन से तोहफे में मिली है। विदित हो कि तेजप्रताप हाल ही में वृंदावन गए थे। पूरी तरह सज-धजकर तेजप्रताप ने गायों के बीच में बांसुरी बजाई।
पटना में गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का आगाज, दूसरा दिन आज
नए साल के अवसर पर तेजप्रताप का यह रूप अनोखा दिखा। अंदाज भी 'जरा हटके' था। विदित हो कि इसके पहले भी वे कई अवसरों पर पूजा करने मंदिरों में पहुंचते रहे हैं।
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में दिखा ड्रोन, मची खलबली, सुरक्षा की खुली पोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।