Move to Jagran APP

आज से पुनपुन हाल्ट घाट स्टेशन पर आठ जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव; भारत गौरव ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना

पितृ पक्ष मेला की शुरुआत आज से हो रही है। ऐसे में पुनपुन हाल्ट घाट स्टेशन पर गुरुवार से आठ जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा। वहीं रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन आज से सगौली तक होगा। इसके अलावा भारत गौरव ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हो गई है। विकास कार्य के मद्देनजर मोहम्मदगंज स्टेशन पर नौ ट्रेनों का 25 अक्टूबर तक ठहराव नहीं होगा।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarPublished: Thu, 28 Sep 2023 09:26 AM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2023 09:26 AM (IST)
आज से पुनपुन हाल्ट घाट स्टेशन पर आठ जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव; भारत गौरव ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण टीम, पटना/गया/औरंगाबाद/समस्तीपुर: आज से पितृ पक्ष मेला की शुरुआत हो रही है। गया में इसको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में पिंडदानियों के लिए रेल सुविधा का भी खास ध्यान रखा गया है। पितृपक्ष मेला में जम्होर थाना क्षेत्र के पुनपुन हाल्ट घाट स्टेशन पर गुरुवार से आठ जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा।

loksabha election banner

रेलवे ने पुनपुन नदी घाट पर पिंडदान करने वाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का ठहराव किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुनपुन नदी घाट हाल्ट पर सभी एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया गया है।

उन्होंने बताया कि अप और डाउन पूर्णिमा कोर्ट-हटिया-पूर्णिमा एक्सप्रेस, इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस, पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी, पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है।

इसके साथ ही 28 से 14 अक्टूबर घाट स्टेशन पर चार जोड़ी यात्री ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया गया है। गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल, धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर का ठहराव किया गया है। 

रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन आज से सगौली तक

रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार यात्रियों की सुविधा के लिए सगौली स्टेशन तक किया गया है। घोड़ासहन-बैरगनिया-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते रक्सौल और दानापुर के मध्य परिचालित की जाने वाली ट्रेन संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार 28 सितंबर से किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 15515 सगौली-दानापुर एक्सप्रेस सगौली से सुबह 05:05 बजे खुलकर 05:14 बजे धरमिनिया, 05:24 बजे रामगढ़वा, 05:31 बजे मासनडीह रूकते हुए 05:48 बजे रक्सौल पहुंचेगी और यहां से यह 06:00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 15516 दानापुर-सगौली एक्सप्रेस दानापुर से दोपहर 02:30 बजे खुलकर अपने नियत ठहराव पर रूकते हुए रात्रि 08:55 बजे रक्सौल पहुंचेगी और यहां से 09:05 बजे खुलकर 09:13 बजे मासनडीह, 09:20 बजे रामगढ़वा, 09:30 बजे धरमिनिया स्टेशन पर रूकते हुए रात्रि 10:00 बजे सगौली पहुंचेगी। रक्सौल और दानापुर के बीच ट्रेन संख्या 15515/15516 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

नौ ट्रेनों का मोहम्मदगंज स्टेशन पर 25 तक ठहराव नहीं

इसके अलावा, विकास कार्य के मद्देनजर पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड और जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर नौ ट्रेनों का 25 अक्टूबर तक अस्थायी तौर पर ठहराव नहीं होगा। अप दिशा की पांच ट्रेनों का निकटस्थ कोसीआर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

इनमें बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस (13347), सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस (18311), रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611), रांची-सासाराम एक्सप्रेस (18635) और सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (13349) शामिल हैं। वहीं, चार पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी अस्थायी तौर पर ठहराव रोक दिया गया है।

इनमें बरवाडीह-डेहरी आनसोन पैसेंजर (03311), बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर (03359), बरकाकाना-डेहरी आनसोन (03341) और बरवाडीह-डेहरी आनसोन पैसेंजर (03363) हैं।

ये मोहम्मदगंज स्टेशन की दोनों ओर निकटस्थ स्टेशनों यथा सतबहिनी एवं कोसीआरा स्टेशनों पर रुकती है। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।

भारत गौरव ट्रेन में सहरसा से गए 126 तीर्थ यात्री

शिरडी सहित देश के सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने सहरसा स्टेशन से भारत गौरव ट्रेन खुली है। सहरसा जिले से सबसे अधिक 126 तीर्थ यात्री भारत गौरव ट्रेन से रवाना हुए।

देश के विभिन्न 13 स्टेशन से सबसे अधिक तीर्थ यात्री सहरसा से जाने का गौरव प्राप्त हुआ है। यात्रा 11 रात 12 दिन में पूरा होगा। इस ट्रेन में करीब 660 यात्री यात्रा कर रहे हैं। भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत बुधवार को की है।

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसदी रियायत भी प्रदान की है। यह पर्यटक ट्रेन बुधवार को कटिहार से खुलते हुए पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया कोर्ट ,मधेपुरा ,सहरसा ,सुपौल , निर्मली ,झंझारपुर,दरभंगा , समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर , हाजीपुर होते हुए पाटलिपुत्रा ,आरा ,बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार करने के लिए रुकेगी ।

तीर्थ स्थलों उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ) , द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर ) , सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ) शिरडी (साई बाबा दर्शन ) ,श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर ) का दर्शन कराएगी यह ट्रेन 8 अक्टूबर को वापस सहरसा होते हुए कटिहार लौटेगी।

यह भी पढ़ें- लालू यादव की सजा बढ़ाने के लिए CBI ने झारखंड HC में दी दलील, अब दिसंबर में होगी अगली सुनवाई

स्लीपर और एसी कोच की है सुविधा

भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन मे पहली बार यात्रा के लिए दो श्रेणी रखी गयी है । स्लीपर और एसी कोच भी लगाया गया है। दोनों श्रेणी का किराया अलग अलग लिया गया है।

यात्रा के दौरान स्लीपर क्लास से यात्रा करने वाले और श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्रामशाकाहारी भोजन (सुबह , दोपहर और रात का भोजन ) , सुबह शाम चाय , साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानीघूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी।

एक करोड़ की लागत से तैयार किया गया पेंट्री कार

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में जो पैंट्री कार लगाई गई है। वह काफी खास किस्म और डिजाइन से तैयार किया गया है। इसके तैयार होने में करीब एक करोड़ से अधिक की लागत आई है। इसमें एक हजार से अधिक यात्रियों का एक साथ खाना बन सकेगा।

तीर्थ यात्री को घर जैसी मिलेगी सुविधा

बुधवार को भारत गौरव पर्यटन ट्रेन कटिहार से खुलते हुए पूर्णिया सहरसा निर्मली झंझारपुर दरभंगा के रास्ते सात ज्योतिर्लिंग का यात्रा कराएगी। यह पर्यटक ट्रेन पूरी सुविधा से लैस होगी।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Train Cancelled: बिलासपुर-पटना समेत 10 एक्‍सप्रेस ट्रेन 2 से 20 अक्टूबर तक रद्द, ये है वजह

सभी कोच आधुनिक किस्म के एलएचबी कोच से सुसज्जित है। इसका रसोई यान आधुनिक डिजाइन से तैयार किया गया है। सहरसा से सबसे अधिक 126 तीर्थ यात्री यात्रा में शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.