Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, एसजी इंफ्रा के मालिक अजय सिंह को किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 28 Sep 2024 10:20 PM (IST)

    Illegal Sand Mining in Bihar प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े एक और कारोबारी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। अजय सिंह एसजी इंफ्रा का मालिक है और धनबाद के बालू माफिया सुरेश सिंह का बेटा है। ईडी ने अजय सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

    Hero Image
    अवैध खनन के खिलाफ एक्शन मोड में ईडी। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बालू के अवैध कारोबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार में चल रहे बालू सिंडिकेट से जुड़े एक और कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार बालू कारोबारी का नाम अजय सिंह है, जो एसजी इंफ्रा का मालिक है। वह धनबाद के बालू माफिया सुरेश सिंह का बेटा है। अजय को पटना से गिरफ्तार किया गया है।

    ईडी पिछले तीन दिनों से अजय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला रही थी, मगर उपिस्थत न होने पर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि अजय सिंह आदित्य मल्टीकॉम के साथ मिलकर बालू सिंडिकेट को आगे बढ़ा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंडिकेट के अन्य आरोपियों के नाम

    सिंडिकेट के अन्य आरोपियों राधाचरण सेठ, अशोक कुमार, सतीश सिंह, जग नारायण सिंह और पुंज सिंह के अलावा अजय सिंह पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है। सूत्रों के अनुसार, एसजी इंफ्रा पर करीब 250 करोड़ के राजस्व चोरी का आरोप है।

    ब्राडसन व आदित्य मल्टीकाम पर अवैध खनन के गंभीर आरोप

    बिहार में बालू का अवैध धंधा कोई नया नहीं है। यहां की दो बड़ी कंपनियां मिलकर बालू का सबसे ज्यादा व्यापार करती हैं। जिनमें ब्राडसन सन्स और आदित्य मल्टीकाम प्रमुख हैं।

    इन दो कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने बिहार में बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जिसके लिए बाकायदा बालू का सिंडिकेट बना लिया था। इस सिंडिकेट की वजह से सरकार के राजस्व की बड़ी चोरी की जा रही थी।

    बालू सिंडिकेट में दसवीं गिरफ्तारी

    बालू के इस अवैध धंधे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय लंबे समय से अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है। अभी 19 सितंबर को ईडी ने सिंडिकेट के एक सदस्य पुंज सिंह को गिरफ्तार किया था।

    इस मामले को ज्यादा दिन नहीं बीते कि शनिवार को निदेशालय ने पटना से ही सिंडिकेट से जुड़े अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बालू सिंडिकेट में अबतक यह दसवीं गिरफ्तारी है।

    विशेष अदालत में पेश किया गया अजय सिंह 

    अजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम ने उसे पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह ईडी के विशेष न्यायाधीश रूपेश देव की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में आदर्श केंद्रीय कारा बेउर भेज दिया है।

    इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत विशेष वाद संख्या 9/2023 दर्ज किया है।

    इस मामले में ईडी ने पहले ही मेसर्स आदित्य मल्टीकाम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सतीश कुमार सिंह और जगनारायण सिंह समेत अन्य को जेल भेज चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Balu Online: बिहार में ऑनलाइन बालू की बिक्री कब से होगी? फाइनल डेट आ गई सामने; तैयारी में जुटा विभाग

    Patna News: बालू माफियाओं का तांडव, सोन में अवैध खनन को लेकर खुलेआम चली दो गुटों के बीच गोली; एक मछुआरे की मौत