Indian Railways: दानापुर-भगलपुर श्रावनी मेला स्पेशल ट्रेन की फेरे बढ़ाई, यात्रियों के बीच खुशी की लहर
पूर्वी मध्य रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03233/34 दानापुर-भागलपुर-दानापुर की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। यह निर्णय यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए लिया गया है। दानापुर-भागलपुर स्पेशल 26 और 27 जुलाई को चलेगी जबकि भागलपुर-दानापुर स्पेशल 26 27 और 28 जुलाई को चलेगी। यात्रियों से सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्वी मध्य रेलवे श्रावणि मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दानपुर और भागलपुर के बीच चला गया है। 03233/34 दानापुर-भगलपुर-दानापुर श्रावणि मेला स्पेशल ट्रेन को ऑपरेशन अवधि का विस्तार करने का फैसला किया गया है। यह निर्णय तीर्थयात्रियों और सामान्य यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है।
ट्रेन नं. 03234 दानापुर-भगलपुर श्रावनी मेला स्पेशल अब 26 और 27 जुलाई को भी चलेगा। यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और 10:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
उसी समय, ट्रेन नं. 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणि मेला स्पेशल 26, 27 और 28 जुलाई को चालू हो जाएगा। यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1:00 बजे खुलेगी और सुबह 7:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों से इस विस्तारित सेवा का लाभ उठाकर अपनी यात्रा को सुचारू और आरामदायक बनाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।