Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की वोटर लिस्ट, क्लिक कर देखें किसे वेरिफिकेशन के लिए नहीं देने होंगे दस्तावेज

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:13 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जिससे 4.96 करोड़ मतदाताओं को दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। यदि माता-पिता का नाम सूची में है तो अन्य दस्तावेज नहीं चाहिए। अब मतदाता 2003 की सूची में अपना नाम सत्यापित कर गणना फॉर्म जमा कर सकते हैं। यह जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण में सुविधा होगी।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग ने सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित 2003 की एसआईआर को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। इस पहल के बाद अब 4.96 करोड़ मतदाताओं को दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे मतदाताओं के माता-पिता का नाम अगर सूची में है, तो उन्हें कोई अन्य संबंधित दस्तावेज नहीं देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर अपलोड को देख सकते हैं। डीएम अब इससे डाटा निकालकर बीएलओ को उपलब्ध कराएंगे।

    आयोग द्वारा 24 जून 2025 को जारी निर्देश के पैरा 5 में उल्लेख किया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि 01.01.2003 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची सभी बीएलओ को हार्ड कॉपी में उपलब्ध हो और वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध हो, ताकि कोई भी व्यक्ति इसे डाउनलोड कर गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज प्रमाण के रूप में जमा कर सके।

    ऐसे में अब यह स्पष्ट है कि यदि पिता का नाम 2003 विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर में है, तो पुत्र के सत्यापन के लिए सूची के अलावा कोई अन्य प्रमाण पत्र जमा नहीं करना होगा।

    बिहार की 2003 की मतदाता सूची की इस सहज उपलब्धता से राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में काफी सुविधा होगी, क्योंकि अब कुल मतदाताओं में से करीब 60 फीसदी यानी 4.96 करोड़ लोगों को कोई दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है।

    उन्हें केवल 2003 की मतदाता सूची में अपने विवरण को सत्यापित करना होगा और गणना फॉर्म भरकर जमा करना होगा। यह जानकारी मतदाता और बीएलओ दोनों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसे मतदाताओं को केवल गणना फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।