Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List: अब तक 2.88 करोड़ मतदाता फॉर्म जमा, 24 घंटे में अपलोड किए गए 1.18 करोड़ फॉर्म

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। चुनाव आयोग के अनुसार सोमवार शाम तक 2.87 करोड़ से अधिक प्रपत्र प्राप्त हुए हैं जो कुल मतदाताओं का 36.47% है। पिछले 24 घंटों में ही 1.18 करोड़ प्रपत्र जमा हुए। मतदाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रपत्र जमा कर सकते हैं। 25 जुलाई तक प्रपत्र स्वीकार किए जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सोमवार शाम छह बजे तक राज्य भर से कुल 2,87,98,460 मतगणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं, जो कुल नामांकित मतदाताओं (7.90 करोड़) का 36.47 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अभियान की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही 1,18,49,252 प्रपत्र जमा किए गए हैं। प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। मतदाता प्रपत्र भरने के लिए अभी 18 दिन शेष हैं।

    इस बीच, आयोग द्वारा तैयार प्लेटफॉर्म पर प्रपत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। ईसीआईनेट पोर्टल पर अब तक 11.26 प्रतिशत (करीब 88.9 लाख) प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं।

    मतदाता ecci.gov.in पोर्टल और ecinet मोबाइल एप के जरिए नागरिक स्वयं भी फॉर्म डाउनलोड कर अपलोड कर सकते हैं। अभियान में 77,895 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

    इनके अलावा 20,603 नए बीएलओ भी इस प्रक्रिया में लगाए गए हैं ताकि समय पर काम पूरा हो सके। इस काम में सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सदस्य आदि समेत करीब चार लाख स्वयंसेवक जुटे हैं। ये लोग बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार मतदाताओं की मदद के लिए मैदान में जुटे हैं।

    राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत 239 निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ), 963 सहायक (ईआरओ), 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) इस अभियान की निगरानी और समन्वय कर रहे हैं।

    अभियान में 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) भी शामिल ये एजेंट एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव आयोग ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि 25 जुलाई, 2025 तक प्राप्त मतगणना प्रपत्रों के आधार पर ही 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner