बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इतने दिनों में मिलने लगेगी पेंशन
बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। रिटायरमेंट के एक महीने के अंदर सभी पेंशन दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे और मासिक पेंशन तुरंत शुरू होगी। पेंशन सिस्टम को डिजिटल करने से यह संभव होगा। राज्य सरकार और महालेखाकार कार्यालय मिलकर काम कर रहे हैं ताकि पेंशन प्रक्रिया में होने वाली देरी को कम किया जा सके।

राज्य ब्यूरो, पटना। अब सरकारी सेवकों को सेवानिवृत्ति के एक माह के अंदर पेंशन से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उनकी मासिक पेंशन भी तत्काल शुरू हो जाएगी। इसके लिए उन्हें कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पेंशन व्यवस्था को डिजिटल करने से यह संभव होगा।
इसके लिए राज्य सरकार और महालेखाकार कार्यालय के स्तर पर प्रयास जारी हैं। अन्य राज्यों के बेहतर मॉडल का अध्ययन और आकलन किया जा रहा है।
प्रधान उप महालेखाकार ओमकार ने बताया कि ऐसी व्यवस्था होगी कि राज्य सरकार और महालेखाकार कार्यालय की पेंशन व्यवस्था एक ही सॉफ्टवेयर पर काम करेगी। इससे दोनों एजेंसियां सरकारी सेवकों के पेंशन से संबंधित सभी तरह के सेवा अभिलेखों को एकरूपता से देख सकेंगी।
उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित मैनुअल दस्तावेजों के आदान-प्रदान को बंद कर इसे पूरी तरह ऑनलाइन करने की तैयारी है, ताकि पेंशन प्रक्रिया में होने वाली देरी को कम किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।