Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व-मध्य रेल, दानापुर ने जीता जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 07:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पटना पूर्व मध्य रेलवे दानापुर ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब जीत लिया।

    Hero Image
    पूर्व-मध्य रेल, दानापुर ने जीता जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब

    जागरण संवाददाता, पटना : पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उसने बोरिंग रोड क्लब को 44 रन से हराया। खिताबी जीत में कुंदन गुप्ता (57 रन, 1 विकेट) और प्रभाकर (चार विकेट) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनीष मंडल द्वारा 15 गेंद में बनाए गए नाबाद 35 रन की पारी भी काफी काम आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पूर्व पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार को संपन्न लीग के फाइनल मैच का उद्घाटन उत्तम तालपात्रा, पीएन खन्ना, मयंक शर्मा, गुलरेज अख्तर, मोहन कुमार सिन्हा ने किया। स्वागत सचिव सुनील कुमार रोहित ने किया। मैंन आफ द मैंच का पुरस्कार ईसी रेल के कुंदन को राहुल सिंह ने दिया। मौके पर कई बीसीए के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह समेत तमाम क्रिकेट के पदाधिकारी मौजूद थे।

    फाइनल मैच का टास ईसी रेलवे ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए। कुंदन के अलावा सचिन पटेल ने 18, राकेश सिन्हा ने 13, रोहित राज ने 19, सुमन ने 27, आनंद प्रताप ने 28 रन बनाए। मनीष मंडल ने 15 गेंद में 5 चौके व एक छक्का की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। बोरिंग रोड के अरुण ने दो, निशात, राहुल, देवाश ने 1-1 विकेट लिए।

    जवाब में बोरिंड रोड की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। उसकी ओर से पीयूष यादव ने 68 गेंद में 39 रन, आकाश सिंह ने 49 गेंद में 5 चौके व 3 छक्के की मदद से 52 रन, आकाश ने 33, निशात ने 12, गौतम ने नाबाद 14 रन बनाए। ईसी रेलवे के केशव कुमार ने 2,राकेश सिन्हा, प्रभाकर ने 4 विकेट लिए।

    संक्षिप्त स्कोर :ईसी रेलवे दानापुर : 35 ओवर में 6 विकेट 221 रन, सचिन 18 रन, राकेश 13 रन, रोहित राज 19 रन, कुंदन गुप्ता नाबाद 57 रन, सुमन 27 रन, आनंद प्रताप 28 रन, मनीष मंडल नाबाद 35 रन अतिरि1त 22 रन, अरुण 2/22, निशात 1/48,राहुल 1/18, देवाश अश्वाल 1/39, बोरिंग रोड क्रिकेट क्लब : 35 ओवर में 8 विकेट 177 रन, पीयूष यादव 39 रन, आकाश सिंह 52 रन, आकाश 33 रन, निशात 12 रन, गौतम 14 रन, केशव 2/27,राकेश सिन्हा 1/27, प्रभाकर 4/27, कुंदन गुप्ता 1/35।