Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank And ATM Security: बिहार में Bank-ATM की सुरक्षा-व्यवस्था होगी दुरुस्त, अतिरिक्त CCTV कैमरा लगाकर बढ़ेगी निगरानी

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 10:05 PM (IST)

    बिहार में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी बैंक की शाखाओं और एटीएम में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं इसके साथ ही एटीएम की ई-निगरानी की व्यवस्था भी सृदृढ़ की जाएगी। इसको लेकर राजधानी के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया परिसर में राज्यस्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नियंत्रक प्रमुखों को कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

    Hero Image
    बिहार में बैंक और एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था होगी दुरुस्त

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था और दुरुस्त की जाएगी। इसके लिए बैंक की शाखाओं और एटीएम में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एटीएम की ई-निगरानी की व्यवस्था भी सृदृढ़ की जाएगी।

    राजधानी के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया परिसर में हुई मंगलवार को राज्यस्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बैंकों के नियंत्रक प्रमुखों को इसको लेकर कार्ययोजना तैयार करने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में इनकी की गई समीक्षा

    उन्होने नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों में नकली भारतीय मुद्रा नोटों के प्रचलन और संबंधित पहलुओं पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

    बैठक के दौरान राज्य में मुद्रा तिजोरी, बैंकों और एटीएम की सुरक्षा और खजाने की आवाजाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

    समन्वय बढ़ाने पर दिया जोर

    अपर मुख्य सचिव ने बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य सरकार के बीच समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने राज्य में मुद्रा प्रबंधन कार्य के महत्व पर प्रकाश डाला।

    उन्होंने बैंकों को विशेषकर बिहार के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों व जिलों में बैंक नोटों और नकली भारतीय मुद्रा नोटों के विभिन्न पहलुओं के बारे में जन जागरूकता पैदा करने की सलाह दी।

    बैठक में ये लोग हुए शामिल

    आरबीआई के सुरक्षा सलाहकार प्रभात रंजन ने सुरक्षा संबंधी खतरों को सूचीबद्ध किया और उनसे निपटने के लिए बैंकों को उठाए जा सकने वाले कदमों की रूपरेखा तैयार करने की सलाह दी।

    संचालन भारतीय रिजर्व बैंक पटना के महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने किया। बैठक में गृह विभाग की विशेष सचिव के सुहिता अनुपम के साथ विभिन्न बैंकों के नियंत्रक प्रमुख भी शामिल रहे।

    ये भी पढे़ं-

    Ek Nal Jal Yojana: इन गांव में 4 साल पहले शुरू हुई थी 'एक नल जल योजना', 80 फीसदी लोगों को अब तक नहीं मिला पानी

    अब बंदूकों के लिए नहीं... पढ़ाई के लिए गिरवी रखे जाते हैं गहने, जानें जहानाबाद के सिकरिया गांव की कहानी