Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी का CM नीतीश के पक्ष में बड़ा बयान, बोले- बिहारी ही बनेगा अगला PM

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 19 Mar 2017 11:53 PM (IST)

    डिप्‍टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीते दिन नीतीश कुमार के पक्ष में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगला पीएम कोई बिहारी ही बनेगा।

    Hero Image
    तेजस्वी का CM नीतीश के पक्ष में बड़ा बयान, बोले- बिहारी ही बनेगा अगला PM

    पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का साझा उम्मीदवार बनाने की उठ रही मांग को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हवा दे दी है। शनिवार को विधानसभा में तेजस्वी ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बिहारी ही नरेंद्र मोदी को हराएगा। तेजस्वी जब यह बोल रहे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे।

    तेजस्वी ने विधानसभा में विपक्ष को भी कई बार चुप कराया। भाजपा सदस्य संजय सरावगी जब कुछ बोलने के लिए उठे तो तेजस्वी ने कहा, ''साल में एक- दो बार तो बोलने का मौका मिलता है। मुझे बोलने दीजिए। मैं जानता हूं आप लोगों को सुनने में दिलचस्पी नहीं है। छपास की बीमारी है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसंगवश: सुधीर-परमेश्‍वर करें तो भ्रष्‍टाचार, माननीय करें तो अधिकार

    इसपर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा भाजपा के लोग सुनें या न सुनें, आप अपनी बात रखिए। बिहार की जनता आपकी बात सुनना चाहती है।