Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में जांच के दौरान अड़ी लड़की बोली, नहीं खोलने दूंगी डिक्की; पुलिस की सख्ती भी फेल

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 10:42 AM (IST)

    पटना में शराबबंदी के खिलाफ पुलिस टीम की सख्ती भी फेल होती दिख रही है। पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक लड़की स्कूटी की डिक्की में शराब रखकर तस्करी कर रही थी। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    पटना में वाहन जांच के दौरान एक लड़की स्कूटी की डिक्की न खोलने की जिद पर अड़ गई। प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में शरबबंदी है। ऐसा सरकार कहती है। कानून तोड़ने पर कार्रवाई भी होती है। सजा का प्रावधान भी है। इसके बाद तस्कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। बस, ट्रेन, ट्रक, कार, बाइक और स्कूटी से शराब की सप्लाई होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बिहार की सीमा पर लगातार शराब पकड़े जाने के साथ घर के अंदर गाड़ी गई शराब भी मिल रही है। पुलिस थोड़ी सख्त हो रही है तो तस्करों ने नए हथकंडे अपना लिए हैं। अब शराब सप्लाई में लड़कियां उतर आई हैं। पटना में शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शराबबंदी को पुलिस की सख्ती भी फेल होती दिखी। पीरबहोर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब के साथ एक लड़की को गिरफ्तार किया है। उसके पास से स्कूटी में रखी शराब की 18 बोतलें मिली हैं। आरोपित लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन जांच के दौरान सामने आया मामला

    दरअसल, शनिवार को राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन के पास पुलिस की टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक युवती को पुलिस ने रोका और उसकी स्कूटी की जांच की। पड़ताल में स्कूटी की डिक्की से शराब की बोतलें देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। उसके डिक्की में शराब की 18 बोतलें रखी थीं। पूछताछ में आरोपित युवती ने जुर्म कुबूल कर लिया है। 

    पुलिस को देख भागने लगी युवती

    इस संबंध में थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि शनिवार को भिखना पहाड़ी के पास बिहारी साव लेन मोड़ पर वाहन जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक युवती पुलिस को देख भागने लगी। उसे जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वे लगातार स्कूटी की जांच करने पर मना करती रही। सख्ती से पेश आते ही जब पुलिस ने उसकी स्कूटी की सीट उठाई तो अंदर शराब की बोतलें रखी थीं।