Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में नशीले पदार्थ और शराब के कारोबार का भांडाफोड़, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:31 PM (IST)

    डंका इमली के समीप एक करकटनुमा घर से नशीले पदार्थ और शराब का कारोबार किए जाने का भंडाफोड़ पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर किया है। आलमगंज थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और अनुमंडल के सहकारी पदाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने गायघाट में डंका इमली स्थित एक करकटनुमा घर में छापेमारी की।

    Hero Image
    मामले की जानकारी देते एएसपी अतुलेश झा थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना अंतर्गत डंका इमली के समीप एक करकटनुमा घर से नशीले पदार्थ और शराब का कारोबार किए जाने का भंडाफोड़ पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर किया है। मौके से दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना मौका पाकर फरार हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी अतुलेश झा जाने बताया कि आलमगंज थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और अनुमंडल के सहकारी पदाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने गायघाट में डंका इमली स्थित एक करकटनुमा घर में छापेमारी की। मौके से पुलिस टीम ने 4.654 किलो गांजा, 333 ग्राम चूरन नशीला पदार्थ, दो एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और 7190 रुपये नगद बरामद किए।

    टीम ने डंका इमली निवासी 45 वर्षीय भोला कुमार और इसी जगह के 42 वर्षीय बिक्कु कुमार को गिरफ्तार किया। एएसपी ने बताया कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना डंका इमली का रहने वाला शंभू शाह मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।