पटना में नशीले पदार्थ और शराब के कारोबार का भांडाफोड़, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
डंका इमली के समीप एक करकटनुमा घर से नशीले पदार्थ और शराब का कारोबार किए जाने का भंडाफोड़ पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर किया है। आलमगंज थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और अनुमंडल के सहकारी पदाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने गायघाट में डंका इमली स्थित एक करकटनुमा घर में छापेमारी की।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना अंतर्गत डंका इमली के समीप एक करकटनुमा घर से नशीले पदार्थ और शराब का कारोबार किए जाने का भंडाफोड़ पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर किया है। मौके से दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना मौका पाकर फरार हो गया।
एएसपी अतुलेश झा जाने बताया कि आलमगंज थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और अनुमंडल के सहकारी पदाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम ने गायघाट में डंका इमली स्थित एक करकटनुमा घर में छापेमारी की। मौके से पुलिस टीम ने 4.654 किलो गांजा, 333 ग्राम चूरन नशीला पदार्थ, दो एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और 7190 रुपये नगद बरामद किए।
टीम ने डंका इमली निवासी 45 वर्षीय भोला कुमार और इसी जगह के 42 वर्षीय बिक्कु कुमार को गिरफ्तार किया। एएसपी ने बताया कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना डंका इमली का रहने वाला शंभू शाह मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।