Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम ने महिला कल्याण संगठन के साथ किया पौधारोपण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 01:37 AM (IST)

    वहीं दूसरी मनीषा कुमारी ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम को जल जीवन हरियाली का भी एक अंग माना जा सकता है। इस योजना के तहत यहां पर वैसे- वैसे पौधे लगाए गए हैं जो अधिक मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराता है।

    Hero Image
    डीआरएम ने महिला कल्याण संगठन के साथ किया पौधारोपण

    पटना। शनिवार को बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के किनारे दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार और महिला कल्याण संगठन दानापुर की अध्यक्षा मनीषा कुमारी के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस संबंध में डीआरएम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच के किनारे वर्षो से कुछ जमीन खाली पड़े थे, जिस पर शनिवार को कई तरह के पौधें लगाए गए हैं। जब ये पौधे बड़े होंगे, तो स्टेशन की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही, साथ ही यहां लोगों को शुद्ध वातावरण का अनुभव भी होगा। वहीं दूसरी मनीषा कुमारी ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम को जल जीवन हरियाली का भी एक अंग माना जा सकता है। इस योजना के तहत यहां पर वैसे- वैसे पौधे लगाए गए हैं, जो अधिक मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराता है। मौके पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा समेत मंडल के कई वरीय अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्योत्सना, रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    लोगों ने डीआरएम से की ट्रेनों के ठहराव को पुर्नबहाल की मांग

    संसू, अथमलगोला : शनिवार को डीआरएम प्रभात कुमार तथा उनकी पत्नी एवं महिला कल्याण संगठन दानापुर (ईसीआर)की अध्यक्ष मीनाक्षी कुमारी अथमलगोला पहुंचे। इस क्रम इन्होंने स्टेशन परिसर में मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना एवं पौधारोपण किया। मंडल रेल परामर्शदात्री सदस्य राणा उदय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, दैनिक यात्री संघ के निरंजन कुमार सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, प्रिया सिंह, मुखिया नगीना गुप्ता, सरपंच हरेराम कुमार आदि मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही स्टेशन परिसर की समस्याओं से भी सुनील कुमार, अंजनी राज आदि ने अवगत कराया। लोगों की मुख्य मांग कोरोना काल के पूर्व में यहां रुकने वाले ट्रेनों के ठहराव को बहाल करना है। इसपर डीआरएम ने हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस बीच पूजा अर्चना के दौरान पुजारी विकास पाठक ने माता की चुनरी इन्हें प्रसाद के रूप में भेंट की। वहीं आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुमारी ज्योत्सना, मंटू शर्मा, शशिकांत कुमार एवं गौरव समेत स्थानीय लोग निरीक्षण के दौरान साथ रहे।