Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर SMS देख रह गए दंग, पटना में कई का ड्राइविंग लाइसेंस रद; गलती नजरअंदाज करना पड़ा भारी

    परिवहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 237 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को स्पष्टीकरण के साथ निलंबित कर दिया गया है। 29 मई से नौ जून के बीच में निलंबित लाइसेंस वालों को स्पष्टीकरण का जवाब जिला परिवहन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर देना पड़ेगा। सबको एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दे दी गई।

    By Akshay Pandey Edited By: Akshay Pandey Updated: Wed, 28 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    पटना के कई का ड्राइविंग लाइसेंस रद किया गया है। सांकेतिक तस्वीर।

    मृत्युंजय मानी, पटना। जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने मंगलवार को परिवहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 237 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को स्पष्टीकरण के साथ निलंबित कर दिया। सभी के पास एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दे दी गई। 29 मई से नौ जून के बीच में निलंबित लाइसेंस वालों को स्पष्टीकरण का जवाब जिला परिवहन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर देना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ जून के बाद स्वत: स्थायी तौर पर रद हो जाएगा

    जो जवाब नहीं देंगे, उनका लाइसेंस नौ जून के बाद स्वत: स्थायी तौर पर रद हो जाएगा। अन्य के मामले में सुनवाई के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी फैसला लेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने 69 लाइसेंस जो देश के दूसरे राज्यों में बना है, उसे यातायात एसपी को वापस करते हुए उक्त राज्यों में लाइसेंस रद करने की अनुशंसा का आग्रह किया गया है। लाइसेंस रद की कार्रवाई बड़े स्तर पर पहली बार हुआ है।

    15 बार तक जुर्माना लगा है

    306 लाइसेंस में से अधिकांश पर परिवहन अधिनियम के उल्लंघन करने के बाद 15 बार तक जुर्माना लगने वाले शामिल हैं। इसके साथ लहकरियाकट बाइक चलाने वाले शामिल है। पटना स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वाहन पर दूसरे सवारी को बिना हेल्मेट के चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, रांग साइड चलने, लहेरिया कट गाड़ी चलाने सहित कई कारणों के कारण बार-बार जुर्माना होते गया।

    इसके बाद भी सचेत नहीं होने का आरोप है। सबको जिला परिवहन कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए तिथि दिया गया है। सबको एसएमएस से सूचना दे दी गई है। एसएमएस जाते ही लोग जिला परिवहन कार्यालय आना शुरू हो गए हैं।

    तीन हजार लाइसेंस रद करने की है अनुशंसा 

    यातायात पुलिस ने तीन हजार और लाइसेंस रद करने की अनुशंसा भेजी है। अनुशंसित लाइसेंस की जांच की जा रही है। जांचोपरांत ही जिला परिवहन पदाधिकारी लाइसेंस रद करने का फैसला लेंगे। इसपर भी जल्द ही फैसला आएगी।

    पहले दस हजार लाइसेंस वापस कर चुका है जिला परिवहन कार्यालय

    यातायात पुलिस पहले दस हजार लाइसेंस को रद करने के लिए भेजा था। उसका कोई आधार नहीं दिया गया था। जिला परिवहन कार्यालय सुझाव के साथ इसे वापस कर दिया था। सुझाव के अनुसार यातायात पुलिस जिला परिवहन कार्यालय को लाइसेंस रद करने की दूबारा अनुशंसा की। उसपर कार्रवाई हो रही है।

    तीसरी आंख से रखी जा रही नजर

    जिला परिवहन पदाधिकार उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि परिवहन एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर तीसरी आंख नजर रख रही है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर के विभिन्न हिस्साें में सीसीटीवी कैमरा लगाया है। कंट्रोल एंड कमांड कमांड सेंटर से सीसीटीवी जुड़ा है।

    आटोमेटिक जुर्माना हो रहा

    नियमों के उल्लंघन करने वालों पर आटोमेटिक जुर्माना हो रहा है। इस जुर्माने की राशि को भरना ही पड़ेगा। अन्यथा प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं बन पाएगा। नियम का पालन करते हुए वाहन चलाना है, अन्यथा जुर्माना होगा। जुर्माना की राशि नहीं भरने पर लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।