औरंगाबाद में कुत्ते ने चार गांव के 25 को दौड़ाकर काटा, लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंचे लोग
रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के भदवा गांव के समीप टहलने निकले ग्रामीणों को कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने एक-एक कर चार गांव के करीब 25 ग्रामीणों को अपना शिकार बना लिया। अधिकतर ग्रामीण लहू-लुहान होकर पहुंचे। किसी को चेहरा तो किसी का हाथ व पैर में काटने का गंभीर जख्म था।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के भदवा गांव के समीप बुधवार सुबह सड़क पर एवं बाधार में टहलने निकले ग्रामीणों को कुत्ते ने काट लिया। एक ही कुत्ते ने एक-एक कर चार गांव के करीब 25 ग्रामीणों को अपना शिकार बना लिया।
भदवा गांव के लखमनिया देवी, लाल बहादुर, जीतेंद्र चौधरी, विरंजन कुमार, मो. जहांगीर, प्रेम चौधरी, जनार्दन ठाकुर, आशा बिगहा के शिव कुमार, हरहिरगंज के विनय राम, कंचनपुर के जवाहर साव समेत 15 लोगों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया।
चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। अधिकतर ग्रामीण लहू-लुहान होकर पहुंचे। किसी को चेहरा तो किसी का हाथ व पैर में काटने का गंभीर जख्म था। चिकित्सक ने सभी घायलों को उपचार करते हुए एंटी रैबीज वैक्सीन का इंजेक्शन दिलवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि भदवा, आशा बिगहा, कंचनपुर एवं हरिहरगंज चारों आसपास ही गांव है। सुुबह में सभी गांव के ग्रामीण टहलने के लिए निकलते हैं। बुधवार सुबह सभी लोग टहल रहे थे तभी एक आवारा कुत्ते ने आक्रमण कर दिया। एक-दो लोगों को काटा तो उसे भगाया गया। उसके बाद वह रास्ते में अपना शिकार बनाते हुए आगे चला गया।
ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर काट रहा था। कई ग्रामीणों को गहरी जख्म हो गई। सभी लोग आनन-फानन में जिस किसी तरह जख्म को गमछी व अन्य कपड़ों से बांधकर सदर अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उपचार किया एवं इंजेक्शन लगाया। पुन: दो दिन बाद चिकित्सक इंजेक्शन लगाने व देखने के लिए बुलाएं हैं। इस तरह से घटना से चारों गांव में अफरा-तफरी मच गया था। ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।