आवारा कुत्तों से बचाव को लेकर पटना हाई कोर्ट में लोकहित याचिका दायर, शेल्टर होम की मांग
पटना उच्च न्यायालय में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर इस याचिका में कुत्तों के काटने की घटनाओं में वृद्धि पर चिंता जताई गई है। याचिकाकर्ता ने डॉग बाइट से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहतर इलाज और आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम की मांग की है।

जागरण संवाददाता, पटना। आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक और डॉग बाइट की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक लोकहित याचिका दायर की गई है।
यह याचिका अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से आग्रह किया है कि संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के समाधान हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया जाए।
याचिका में कहा गया है कि पिछले पांच- छह वर्षों में पटना जिले में कुत्तों के काटने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जो जनहित में गंभीर चिंता का विषय है।
याचिकाकर्ता ने मांग की है कि डॉग बाइट से बचाव के लिए आवश्यक वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी मांग की कि अस्पतालों में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
इसके पूर्व याचिकाकर्ता ने 13 अगस्त, 2025 को राज्य के मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव और पटना नगर आयुक्त को इस संबंध में अभ्यावेदन भी दिया था। किंतु अब तक किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।