Patna News: पटना के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार को मिला पद्मश्री सम्मान, जानिए उनके बारे में
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पटना के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार को पद्मश्री से सम्मानित किया। डॉ. हेमंत पिछले 35 सालों से किडनी रोगियों की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उन्होंने किडनी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए और पाटलिपुत्र नेशनल किडनी फाउंडेशन की स्थापना की। उन्हें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया था।

जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को राजधानी के किडनी रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. हेमंत कुमार को पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया। 65 वर्षीय डॉ. हेमंत कुमार 35 वर्षों से निस्वार्थ भाव से किडनी रोगियों की सेवा कर रहे हैं।
आईजीआइएमएस, पीएमसीएच व इंडोक्राइन-नेफ्रोलॉजी के अतिविशिष्ट अस्पताल न्यू गार्डिनर रोड में किडनी रोगियों की निस्वार्थ सेवा के साथ उन्होंने संस्था बनाकर आमजन को किडनी रोग से बचाने के प्रयास शुरू किए।
देश व प्रदेश में बच्चों को किडनी रोगों से बचाने के लिए वे स्कूलों में यूरिन, बीपी व शुगर की जांच कराने समेत कई पहल के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
इसके अलावा, वयस्कों को किडनी रोग से बचाने, शुरुआती दौर में इसकी पहचान कर युवाओं को लंबे समय तक दवाओं के सहारे डायलिसिस व किडनी प्रत्यारोपण से बचाने के लिए डॉक्टरों के लिए सीएमई का आयोजन कराते रहते हैं।
इसके लिए उन्होंने पाटलिपुत्र नेशनल किडनी फाउंडेशन की स्थापना की है। 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2025 के लिए जिन 139 लोगों के नामों की घोषणा की गई थी, उनमें वह भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।