आप गांजा पीना चाहते हैं क्या, राजद एमएलसी से सभापति ने पूछा, शराब के मुद्दे पर उठाए थे सवाल
बिहार विधान परिषद की कार्रवाही के दौरान राजद के विधान पार्षद डा. सुनील कुमार सिंह ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हर जगह केवल शराब की बात होती है। गांजा अफीम और ड्रग्स की बात क्यों नहीं होती।

पटना, आनलाइन डेस्क। बिहार विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान माहौल में हर तरह का रंग दिखा। कभी माहौल गर्म हुआ तो कभी हास-परिहास भी हुआ। इस क्रम में राजद विधान पार्षद डा. सुनील कुमार सिंह ने शराबबंदी के मुद्दे पर तंज कसा। कहा कि क्या बिहार में केवल शराब पीने पर रोक है, गांजा, अफीम, भांग, ड्रग्स आदि की छूट है। केवल शराब के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभापति ने सवालिया लहजे में कहा, कि माननीय सदस्य आप गांजा पीना चाहते हैं क्या।
बिजली के हर पोल मद्यपान रोकने के बारे में प्रचार-प्रसार
राजद विधान पार्षद ने कहा कि वे विधान परिषद से बिस्कोमान तक भी जाते हैं तो बिजली के हर पोल पर मद्यपान के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया है। ऐसे में जानना चाहते हैं कि गांजा पीया जा सकता है कि नहीं, अफीम खाया जा सकता है कि नहीं, भांग और ड्रग्स का सेवन किया जा सकता है कि नहीं। तो फिर सरकार इन सबके लिए कोई प्रचार-प्रसार क्यों नहीं कर रही है। सभापति ने कहा कि बात नशामुक्ति की है। नशामुक्ति में सबकुछ आता है। फिर उन्होंने पूछा कि आप गांजा पीना चाहते हैं। इसपर विधान पार्षद ने कहा, वही तो जानना चाहते हैं। केवल शराब के बारे में जागरूकता की बात की जाती है। इन नशीले पदार्थों के बारे में क्यों नहीं बात की जाती।
सरकार दोषियों के खिलाफ सुनिश्चित करे कड़ी कार्रवाई : चंद्रवंशी
भागलपुर जिले के ततारपुर में हुए धमाके की जांच का मामला विधान परिषद में शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान प्रमोद चंद्रवंशी ने उठाया। उन्होंने पूरे मामले की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। कहा कि गुरुवार देर रात हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।चंद्रवंशी ने धमाकों पर अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि सरकार को कड़ा रूख अख्तियार करते हुए स्पष्ट संदेश देना चाहिए। अभियान चलाकर अवैध रूप से बारूद की खेप घरों में रखने वालों को चिह्नित करना चाहिए। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं भविष्य में नहीं घटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।